PM Modi Files Nomination- पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन भरा; नॉमिनेशन से पहले काल भैरव से अनुमति ली

PM Modi ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन भरा; नॉमिनेशन से पहले काल भैरव से अनुमति ली, मां गंगा की पूजा-आरती की

PM Narendra Modi Files Nomination Varanasi Lok Sabha Live Updates

PM Modi Files Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया है। पीएम ने वाराणसी के DM कार्यालय पहुंच अपना नामांकन भरा। इस दौरान डीएम कार्यालय के अंदर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

वहीं योगी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और बीजेपी के कई दिग्गजों समेत बीजेपी के सहयोगी नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान डीएम कार्यालय के परिसर में पहुंचे हुए थे।

नॉमिनेशन से पहले काल भैरव से अनुमति ली, गंगा पूजा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन भरने से पहले दशाश्वमेध घाट पर जाकर मां गंगा का विधि-विधान से पूजन किया। पीएम ने गंगा आरती भी की। इसके बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कह जाने वाले काल भैरव के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। यहां भी पीएम ने पूरे विधि-विधान से काल भैरव की पूजा-अर्चना और आरती की। साथ ही नामांकन के लिए काल भैरव से अनुमति ली।

इसके बाद पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए सीधा DM कार्यालय रवाना हो गए। मालूम रहे कि, इससे पहले सोमवार शाम को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ की भी पूजा की थी। यहां पंडितों ने पीएम के हाथ से भगवान शिव का अभिषेक कराया था।

पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया

पीएम मोदी ने सोमवार शाम को वाराणसी लोकसभा सीट पर लगभग 3 घंटे का रोड शो भी किया था। पीएम मोदी के इस रोड शो में जनता की भारी भीड़ और उनके लिए जनता का भारी उत्साह दिख रहा था। वाराणसी लोकसभा सीट पूरी तरह से मोदी मय देखी जा रही है। जहां ऐसे में पीएम मोदी की जीत पक्की ही है। पीएम मोदी पहली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इसके बाद जब बीजेपी को अपार बहुमत मिला तो वे देश के प्रधानमंत्री बने।

इसके साथ ही वाराणसी सीट देश का प्रधान चुनने वाली सीट के रूप में जानी जाने लगी। वहीं 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही दूसरी बार उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। अब जब तीसरी बार पीएम मोदी वाराणसी से मैदान में है तो इस बार कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को उनके सामने वाराणसी से मैदान में उतारा है।

PM Narendra Modi Files Nomination Varanasi Lok Sabha Live Updates