चुनाव प्रचार थमने के बाद 'ध्यान' में चले जाएंगे PM मोदी; कन्याकुमारी में इस जगह लीन होकर बैठेंगे, यहीं स्वामी विवेकानंद ने 'ध्यान' किया
PM Modi Will Day-Night Meditate At Vivekanand Rock Memorial Kanyakumari
PM Modi Meditation: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर पसीना बहा रहे हैं। एक-एक दिन में कई जगहों पर रैली और रोड शो कर जनता से मुखातिब हो रहे हैं। वहीं अब चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम सातवें चरण की वोटिंग से पहले 30 मई की शाम चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। जहां चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी 'ध्यान' में चले जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने चुनाव प्रचार के समापन के बाद पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे। कन्याकुमारी में पीएम मोदी रॉक मेमोरियल (विवेकानंद मेमोरियल) जाएंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात 'ध्यान' करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने 'ध्यान' किया था।
बताया जाता है कि, इसी स्थान से स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक ध्यान कर विकसित भारत का दर्शन देखा था। यह भारत का दक्षिणतम छोर है। यहां भारत के पूर्वी और पश्चिमी समुद्र तटों का मिलन होता है। यहां हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर मिलते हैं। मालूम रहे कि, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी केदारनाथ धाम गए थे और यहां गुफा में तप किया था। वहीं 2014 में पीएम मोदी ने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।
विवेकानंद मेमोरियल का वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो अप्रैल 2021 का है। जब कन्याकुमारी जाते समय पीएम मोदी ने अपने हेलीकॉप्टर से विवेकानंद मेमोरियल का यह वीडियो बनाया था।