PM Modi Rampal Kashyap: मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते

मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, पैरों में रखे, फीते बांधे

PM Modi Wears Shoes To Rampal Kashyap From Haryana Viral Video

PM Modi Wears Shoes To Rampal Kashyap From Haryana Viral Video

PM Modi Rampal Kashyap: जरा सोचिए, अगर कोई प्रधानमंत्री आपके पैरों में जूते लेकर बैठ जाए और आपको पहनाए और फीते बांधे तो यह तो एक सपना जैसा ही हो जाएगा। लेकिन हरियाणा के एक शख्स का ऐसा ही सपना सच में बदल गया। आप शायद हैरान होंगे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शख्स को जूते पहनाए। इस शख्स के लिए यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ कुछ ऐसा भी होगा।

दरअसल, पीएम मोदी सोमवार (14 अप्रैल) को हरियाणा दौरे पर थे। जहां उन्होंने पहले हिसार और फिर इसके बाद यमुनानगर में रैली को संबोधित किया। वहीं इस दौरान ही यमुनानगर में पीएम मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप नाम के एक शख्स से मुलाक़ात की। रामपाल ने 2009 में संकल्प लिया था कि, जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वह उनसे व्यक्तिगत मुलाक़ात नहीं कर लेते। तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहेंगे और नंगे पांव ही रहेंगे। इसके बाद वह लगातार 14 वर्ष तक बिना जूते-चप्पल चलते रहे।

वहीं अब जब पीएम मोदी और रामपाल कश्यप की मुलाक़ात हुई तो ऐसे में पीएम मोदी ने उनके लिए 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले रामपाल कश्यप को जूते भी पहनाए। पीएम मोदी से मिलने भी रामपाल कश्यप नंगे पांव ही पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल कश्यप से मुलाक़ात को सौभाग्य बताया है और मुलाक़ात का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जैसे ही पीएम ने वीडियो शेयर किया। उसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। साथ ही रामपाल कश्यप की चर्चा भी पूरे देश में तेजी से फैल गई।

अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया?

रामपाल कश्यप से जब पीएम मोदी मिले तो उन्होंने पूछा कि, ''अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया? इस पर रामपाल ने कहा कि, मैंने संकल्प लिया था कि आपके प्रधानमंत्री बनने और आपसे मिलकर आपके सामने ही जूते पहनूंगा। इसके बाद पीएम मोदी ने रामपाल को अपने साथ सोफ़े पर बैठाया और कहा कि, हम आपको जूता पहना रहे हैं लेकिन अब फिर कभी ऐसा न करना। पीएम मोदी ने कहा कि, आपको काम करना चाहिए। ऐसा क्यों कर रहे हो? अपने आप को कष्ट दे रहे हो।''

वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने रामपाल के पैरों के पास अपने हाथों से नए जूते रखे और पूछा ठीक से आ गए। वहीं पीएम रामपाल के जूते के फीते भी बांधते दिखे। इस बीच पीएम और रामपाल के बीच कई बातें हुईं। वहीं रामपाल ने कहा कि, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आपके दर्शन हो जाएंगे। फिलहाल, इस सबके बाद अब रामपाल कश्यप के पास मीडिया और लोगों की भीड़ लगी हुई है। रामपाल से सब यही जानना चाह रहे हैं कि, पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कैसा लगा? क्या बातचीत हुई? उनसे क्या कहा पीएम मोदी ने?

पीएम मोदी ने वीडियो डालकर क्या लिखा?

पीएम मोदी ने वीडियो डालकर लिखा- ''हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।''

नायब सैनी ने कहा- मोदी सबसे लोकप्रिय नेता

वहीं हरियाणा नायब सैनी ने कहा- ''प्रधानमंत्री मोदी जी ने यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मुलाकात की। रामपाल जी ने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’आज प्रधानमंत्री जी ने उन्हें जूते पहनाए। प्रधानमंत्री जी के प्रति आमजन का यह प्रेम और यह लगाव उन्हें सबसे अलग बनाता है। ऐसे करोड़ों कार्यकर्ताओं और देश के परिवारजनों के आदर्श हैं मोदी जी। इसलिए वे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।''

यह भी पढ़ें

मोची की दुकान पर चप्पल सिलते दिखे राहुल गांधी; शख्स ने कहा- जूते बनाने की ट्रेनिंग ली, कोर्ट में पेशी के बाद काफिला दुकान पर रुकवाया