PM मोदी बोले- चाय ठंडी होने पर थप्पड़ मार देते थे पीने वाले; इंटरव्यू में तानाशाह के सवाल पर छलका दर्द, कहा- गाली-गलौच मेरे नसीब में
PM Modi Tells About His Tea Seller Story
PM Modi Tea Seller Story: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को तमाम इंटरव्यू दिए हैं। जहां एक इंटरव्यू के दौरान जब पीएम मोदी से 'तानाशाह' वाला सवाल हुआ तो वह दर्द से छलक उठे। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तानाशाह कहने वाले नामदार हैं और मैं कामदार हूं। इसलिए मेरे नसीब में गाली-गलौच, अपमान लिखा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा मैं ये बात राजनीति में आने के बाद कह रहा हूं ऐसा नहीं है। मैं बचपन से ही ऐसी ज़िंदगी से गुजर कर आया हूं, बचपन में मैंने अपने सामान्य जीवन में भी बहुत अपमान सहन किए हैं। इतने अपमान सहन करने के बाद अब मुझे शिकायत नहीं रहती है।
दरअसल, पीएम मोदी से पत्रकार ने सवाल किया कि ''आपको पहले मौत का सौदागर कहा गया और आज कल आपको तानाशाह कहा जा रहा है, इससे आपको तकलीफ होती है या आप इसे इग्नोर करते हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने पहले तो हंसी-मजाक के लहजे में कहा- मुझे लगता है कि ये जो तानाशाह बिरादरी होगी, उसे आज सबसे ज्यादा दुख होता होगा। तानाशाह लोगों को लगता होगा कि तानाशाही का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि तानशाही का इतना अपमान हो रहा है, तानशाही की गालियां सुनकर भी तानाशाह कहा जाने वाला कुछ नहीं बोल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि असली तानशाहों को लगता होगा कि मेरी वजह से उनकी मार्केट डाउन हो गई है।
इसके बाद पीएम मोदी ने मैं हमेशा कहता हूं और मेरा ये कहना राजनीतिक नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तानशाह कहने वाले नामदार हैं और हम कामदार हैं। इसलिए हमारे नसीब में गाली-गलौच, अपमान लिखा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा मैं ये बात राजनीति में आने के बाद कह रहा हूं ऐसा नहीं है। मैं बचपन से ही ऐसी ज़िंदगी से गुजर कर आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि बचपन में मैंने अपने सामान्य जीवन में भी बहुत अपमान सहन किए हैं, क्योंकि ऐसी ज़िंदगी से मैं निकला हूं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। तो मुझे लगता है और मैं यह मान के चलता है कि मैं सहन कर लूँगा। क्योंकि मैं ऐसी ही पला-बढ़ा हूं। इसलिए जब कोई तारीफ करता है तो आश्चर्य होता है कि सचमुच में कोई तारीफ कर रहा है। पीएम मोदी ने जब कोई गाली देता है तो आश्चर्य नहीं होता है क्योंकि बड़े लोग, नामदार लोग ऐसे ही करते हैं।
चाय ठंडी होती थी तो थप्पड़ मार देते थे पीने वाले
पीएम मोदी ने इस दौरान उन दिनों की अपनी कहानी भी बताई। जब वह चाय बेचा करते थे और कप-प्लेट धोते थे। पीएम मोदी ने कहा कि, जब मैं बचपन में कप-प्लेट धोता था, तो उस छोटी सी दुकान में चाय पीने वाला भी मुझे डांट देता था। चाय ठंडी होती थी तो थप्पड़ मार देता था कि ऐसी ठंडी चाय क्या लेके आया। पीएम ने कहा कि मैं ऐसी चीजें सहके आया हूं इसलिए आज मेरे लिए कुछ शिकायती नहीं है। शायद परमात्मा ने मेरे लिए यही व्यवस्था बनाई है।