PM Modi talks to Vladimir Putin

जंग के बीच PM मोदी: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर पुतिन से कह डाली यह बड़ी बात, अब रूसी राष्ट्रपति के कदम पर सबकी नजर

PM Modi talks to Vladimir Putin

PM Modi talks to Vladimir Putin

यूक्रेन पर हमला (Russia attacks on Ukraine) बोलने के चलते दुनिया के तमाम देश रूस के दुश्मन बन गए हैं और उसे आर्थिक मार मार रहे हैं लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस कदर सनके हुए हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है| इधर, बात अगर भारत की करें तो अपना देश रूस को लेकर न्यूटल नजर आ रहा है| हालांकि, भारत जंग की घोर निंदा कर रहा है| वहीं, इस सारे घटनाक्रम के बीच पीएम मोदी ने सोमवार यानि आज तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की है| इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर पुतिन से बड़ी बात कह डाली है| जिसके बाद अब देखना यह होगा कि पुतिन क्या करते हैं?

यह पढ़ें - भयंकर: कल रात से पानी नहीं पिया... हम मर जाएंगे, देखें कैसे अपनी पीड़ा बता भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स

 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन कॉल पर करीब 50 मिनट तक बातचीत चली| इस दौरान दोनों ही नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। साथ ही राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच चल रही बातचीत की स्थिति से PM मोदी को अवगत करवाया| जहां इसी दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा वह स्वयं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। ऐसा करना ज्यादा अच्छा रहेगा|

सीजफायर के कदम की तारीफ की...

वहीं, इसके अलावा इस बातचीत में PM मोदी ने यूक्रेन में रूस के सीजफायर के ऐलान की सराहना की| प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। इधर, राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया|

इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात....

बतादें कि, राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत करने के कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बातचीत की| जानकारी के अनुसार, यह बातचीत करीब 35 मिनट तक चली| इस बातचीत में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी आक्रमण से मुकाबला और यूक्रेन की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया। इधर, प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की| इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने अन्य भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा|

 



Loading...