चर्चा! देश का डिजिटल रुपया कैसा होगा? कैसे कर पाएंगे इसका उपयोग... समझिए पीएम मोदी से
PM Modi talking about Digital Currency
PM Modi talking about Digital Currency : वित्त वर्ष- 2022 का केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश हो चुका है| जहां कइयों को मोदी सरकार का यह बजट पसंद आ रहा है तो वहीं कइयों को यह बजट बिलकुल नहीं भाया है| वहीं, इस बजट के एक पहलु पर बेहद ज्यादा चर्चा हो रही है| खासकर आम लोगों के बीच|
दरअसल, मोदी सरकार के बजट-2022 में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) का जिक्र किया गया है| बजट में बताया गया है कि अब देश में डिजिटल करेंसी का विस्तार किया जायेगा| जहां अब लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर डिजिटल करेंसी कैसी होगी, कैसे करेंगे इसका उपयोग?
फिलहाल, इस दुविधा को दूर करने की कोशिश अब पीएम मोदी ने की है| बजट पेश होने के एक दिन बाद पीएम मोदी ने बजट पर विस्तृत चर्चा की और इस दौरान उन्होंने बताया कि डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपया का कैसे उपयोग होगा|
पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देख रहा हूं कि जबसे बजट में डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपया की बात की गई है तबसे इसकी चर्चा बहुत ज्यादा है| पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल करेंसी से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी| ये डिजिटल रुपया अभी हमारी जो फिजिकल करेंसी है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे RBI द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकेगा| यानि कोई आपको डिजिटल रुपये में पे करता है तो आप उस पेमेंट को कैश में बदल पाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि डिजटल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट, रिटेल पेमेंट ज्यादा सुरक्षित होगा। रिस्क फ्री होगा। इससे ग्लोबल डिजिटल पेमेंट सिस्टम के निर्माण में भी आसानी होगी। यह डिजिटल रुपया फिनटेक से जुड़े सेक्टर को अनेक अवसर देगा। इससे कैश को प्रिंट करने, हैंडल करने, बांटने में जो बोझ पड़ता है, वह भी कम होगा।