'शहजादे डर रहे, मैं कहूंगा- भागो मत'; राहुल गांधी पर आया PM Modi का बयान, बोले- मैंने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी VIDEO
PM Modi Statement on Rahul Gandhi Raebareli Lok Sabha Candidate Update
PM Modi on Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राहुल गांधी को अमेठी की जगह इस बार रायबरेली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने और वायनाड से आकर रायबरेली में चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी जमकर मौज ले रही है।
बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर चुटकी लेने नहीं चूक रहे। राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पीएम मोदी का बयान सामने आया है।
पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए तो पहले सोनिया गांधी पर निशाना साधा। इसके बाद पीएम मोदी सीधा राहुल गांधी पर आ गए। हालांकि, पीएम मोदी ने राहुल का भी नाम नहीं लिया और उन्हें अपने तंज लहजे में शहजादे कहकर संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और वे हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोजेंगे। लेकिन दूसरी सीट खोजने के बाद वह अमेठी नहीं गए। जबकि उनके चट्टे-बट्टे कह रहे थे कि अमेठी आएंगे-अमेठी आएंगे। लेकिन शहजादे वायनाड की तरह अमेठी से भी इतना डर गए-इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में अपने लिए रास्ते खोजने पहुंच गए।
ये लोग कहते हैं- डरो मत...
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत-डरो मत। आज मैं भी इन्हें यही कहूंगा और जी भर कहुंगा- डरो मत, भागो मत। इसके अलावा आज मैं एक और बात कहूंगा कि कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। वैसे भी वह इस बार कम सीटों पर लड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस चुनाव का उपयोग देश को बांटने के लिए करना चाहती है।
पीएम मोदी का वीडियो (एएनआई के हवाले से)