अमेरिका में PM मोदी से अडानी पर हो गया सवाल; फिर प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया? VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
![PM Modi Statement on Gautam Adani In America Press Conference](https://www.arthparkash.com/uploads/PM-Modi-Statement-on-Gautam.jpg)
PM Modi Statement on Gautam Adani In America Press Conference
PM Modi on Gautam Adani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अमेरिका के दौरा पर थे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस बीच दोनों नेताओं में आधिकारिक तौर से कई मुद्दों पर चर्चा हुई और भारत-अमेरिका के बीच कुछ अहम समझौते और निर्णय हुए। वहीं इस दौरान पीएम मोदी जब प्रेस वार्ता में शामिल हुए और पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे तो उनसे एक अमेरिकी पत्रकार ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर सवाल कर दिया।
अमेरिकी पत्रकार का यह सवाल अमेरिका में अडानी के खिलाफ चल रहे मामले को लेकर था। पत्रकार ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में उनकी अडानी मामले को लेकर चर्चा और बातचीत हुई है? बता दें कि, इस सवाल पर पीएम मोदी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और जिस तरह का जवाब उन्होंने दिया। उसमें अडानी और उनके मामले को लेकर बातचीत न किए जाने का संदेश था।
सवाल पूछे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' की है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं। ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते है न बैठते हैं न बात करते हैं।" अडानी पर पीएम मोदी के इस जवाब का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
कांग्रेस वीडियो शेयर कर साध रही निशाना
गौतम अडानी पर पीएम मोदी के दिए जवाब का वीडियो कांग्रेस द्वारा भी खूब शेयर किया जा रहा है। पीएम के जवाब को लेकर कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरह से कटाक्ष कर रहे हैं और तंज़ कस रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि, आखिर वो घड़ी आ ही गई जब पीएम मोदी को प्रेस वार्ता में शामिल होना पड़ा। लेकिन जब उनसे अडानी पर सवाल हुआ तो उनके हाव-भाव ही बदल गए और चेहरे का रंग उड़ गया। कांग्रेस ने कहा कि, अमेरिका में अडानी के सवाल पर पीएम मोदी टेंशन में आ गए और उन्होंने सवाल का घुमावदार जवाब दिया।
बीजेपी ने कहा- साजिश नाकाम रही
वहीं बीजेपी ने कहा कि, विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ साजिश के मौके तलाशता रहता है और उसकी साजिश हर बार फेल होती है। इस बार भी अमेरिका में अडानी को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई। लेकिन उनकी साजिश फिर से नाकाम रही।
यह भी पढ़ें...
'मोदी की बहुत याद आई..'; PM मोदी को गले लगा बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, बैठाने के लिए खुद कुर्सी भी पीछे की, कहा- you are great