आज संसद में गरजेंगे PM Modi; BJP बोली- विपक्ष तैयार हो जाए, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- आने दो, वे कोई भगवान नहीं हैं, हम सामना करेंगे
PM Modi Speech in Parliament
PM Modi Speech in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज संसद में जमकर गरजने वाले हैं। पीएम मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे और इस दौरान वह विपक्ष के हमलों का जवाब भी देते नजर आएंगे। पीएम मोदी के भाषण पर आज सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि विपक्ष ने पीएम मोदी के सदन में बोलने को लेकर खूब हंगामा मचाया है। जबसे संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है। यानि करीब एक महीने से लगातार कांग्रेस और अन्य विपक्ष के ओर से मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी का सदन के अंदर जवाब मांगा जा रहा है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 4 बजे संसद में बोलेने पहुंचेंगे।
BJP बोली- विपक्ष तैयार हो जाए, खड़गे ने पलटवार किया
इधर, संसद में पीएम मोदी के बोलने को लेकर बीजेपी सांसद काफी जोश में दिख रहे हैं। बीजेपी सांसदों ने विपक्ष को तैयार रहने को कहा है। बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने कहा कि, संसद में आज का दिन अहम है, खासकर विपक्ष के लिए। पीएम मोदी एक घंटे से ज्यादा बोलेंगे, विपक्ष को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। इसके पलटवार में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जमकर तंज़ कस दिया। खड़गे ने कहा कि, प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? वे कोई भगवान नहीं हैं। वहीं कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, हमें कोई अपेक्षा नहीं है। पीएम मोदी को जो बोलना है बोलने दीजिए, हम सामना करेंगे।
राहुल गांधी बोले, अमित शाह ने मणिपुर पर विस्तार से जवाब दिया
ज्ञात रहे कि, बीते बुधवार को लोकसभा सदन में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मणिपुर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा था। राहुल गांधी के निशाने पर सीधेतौर पर पीएम मोदी थे। वहीं राहुल के भाषण के बाद शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। शाह ने सदन में सरकार की तरफ से मणिपुर पर विस्तार से जवाब दिया।
हालांकि, फिर भी कांग्रेस और अन्य विपक्ष ने पीएम मोदी के सदन में आकर बोलने की रट बंद नहीं की। विपक्ष बार-बार हमला बोलते हुए लगातार यही कह रहा है कि पीएम मोदी मणिपुर पर अपना कब मौन तोड़ेंगे और जवाब देंगे। खैर अब जब पीएम मोदी सदन में बोलेंगे तो देखना होगा कि विपक्ष के हमलों का वह क्या जवाब देते हैं? जाहिर सी बात है कि, मणिपुर मुद्दे पर एक लंबे समय से विपक्ष के हमले को झेल रहे पीएम मोदी भी अपनी पक्की तैयारी करके ही आ रहे होंगे। बस अब तो देखना यह है कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर क्या कुछ बोलेंगे? वहीं यह सुनना और दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी राहुल के भाषण पर क्या बोलते हैं?