लोकसभा में PM Modi का भाषण शुरू; यहां LIVE सुनिए, आज विपक्ष के मन की हो गई
PM Modi Speech in Lok Sabha LIVE
PM Modi Speech LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोकसभा सदन में मौजूद हैं और वह विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण दे रहे हैं। फिलहाल अब विपक्ष के मन की हो गई है। क्योंकि विपक्ष ने पीएम मोदी के सदन में बोलने को लेकर खूब हंगामा मचाया है। जबसे संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है। यानि करीब एक महीने से लगातार कांग्रेस और अन्य विपक्ष की ओर से मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के सदन के अंदर बोलने की मांग की जा रही है। विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर ही अविश्वास प्रस्ताव लाया।
सबका सम्मान होगा...
बता दें कि, सदन में पीएम मोदी के भाषण से पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अपना माहौल बनाने की कोशिश की। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के संबोधन का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें पीएम मोदी ये कहते सुने जा रहे हैं- 'किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। चिंता मत कीजिए। हर किसी का सम्मान करूंगा...
अधीर रंजन के भाषण पर विवाद हुआ
वहीं पीएम मोदी के बोलने से पहले कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी भी खूब गरजे और इस दौरान उनके भाषण पर काफी विवाद हुआ। दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा अधीर यह भी बोले कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं...मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है। बता दें कि अधीर के इसी बयान पर बीजेपी भड़क गई।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तत्काल जोश में खड़े हुए और कहा कि, प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसे समाप्त किया जाना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। जोशी ने कहा कि, प्रधानमंत्री एक हाई अथॉरिटी हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मुझे 20 साल हो गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने 2 दशक में नहीं देखा है...प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वार माई मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी बोले, अमित शाह ने मणिपुर पर विस्तार से जवाब दिया
ज्ञात रहे कि, बीते बुधवार को लोकसभा सदन में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मणिपुर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा था। राहुल गांधी के निशाने पर सीधेतौर पर पीएम मोदी थे। वहीं राहुल के भाषण के बाद शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। शाह ने सदन में सरकार की तरफ से मणिपुर पर विस्तार से जवाब दिया।