संसद में पत्रकारों के बारे में ऐसा क्या बोल गए PM Modi कि ठहाकों के साथ बजने लगीं तालियां, देखिए वीडियो
PM Modi Speech About Journalists in Old Parliament
PM Modi Speech in Old Parliament: आज संसद के विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया। पुराने संसद भवन में पीएम मोदी का यह आखिरी भाषण था। जहां अपने इस भाषण में पीएम मोदी पुराने संसद भवन की विस्तृत यात्रा का जिक्र करते नजर आए। उन्होने इस यात्रा से जुड़े लोगों को भी याद किया। जिनमें संसद कवर करने वाले पत्रकार भी शामिल रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि, आज जब हम इस पुराने संसद भवन को छोड़ रहे हैं तो उन पत्रकारों को भी याद करना जरूरी है, जिन्होंने संसद की रिपोर्टिंग में अपना पूरा कार्यकाल खपा दिया। वे संसद के जीवंत साक्षी रहे। उन्होने संसद की पल-पल की जानकारी देश के कोने-कोने तक पहुंचाई और तब तो आज जैसी टेक्नोलॉजी भी नहीं होती थी। सिर्फ वही थे जो अपने बलबूते यहां की बात लोगों तक पहुंचाते थे। और उनका सामर्थ ऐसा था कि वो अंदर की भी बात पहुंचाते थे और अंदर के अंदर की भी बात पहुंचाते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि, उन पत्रकारों के नाम तो शायद नहीं जाने जाते होंगे लेकिन उनके काम को कोई भी भूल नहीं सकता है। वे पुराने पत्रकार जब कभी मिल जाते हैं तो उनके पास से संसद की ऐसी बातें सुनने मिलती हैं जो अचम्बित कर देती हैं। पीएम ने कहा कि, कई पुराने पत्रकार अब रहे भी नहीं हैं...
पूरा वीडियो देखिए