PM Modi Podcast: PM मोदी का बयान- मैं कोई देवता नहीं, मैं भी मनुष्य हूं; पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में ऐसा क्यों कहा?

PM मोदी का बयान- मैं कोई देवता नहीं, मैं भी मनुष्य हूं; पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में ऐसा क्यों कहा? वह अपने पहले टर्म में क्या समझ रहे थे

PM Modi Said I am not Devta while First Podcast Interview with Nikhil Kamath

PM Modi Said I am not Devta while First Podcast Interview with Nikhil Kamath

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंन कहा है कि, मैं कोई देवता नहीं हूं, मैं भी मनुष्य हूं। पीएम मोदी का यह बयान उस सापेक्ष में देखा जा रहा है। जिसमें उन्हें नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री कहा जाने लगा था। दरअसल, पीएम मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू किया। जिसमें पीएम मोदी ये बयान देते हुए नजर आए।

पॉडकास्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं। गलतियां मुझसे भी होती हैं और मैं सहज रूप से यह कहता हूं। वहीं पॉडकास्ट इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री से उनके पहले और दूसरे टर्म के बीच अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग पहले टर्म में मुझे समझने की कोशिश करते थे। मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश करता था।

राजनीति में आने वाले युवाओं को संदेश

पॉडकास्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी से जब पूछा गया कि, आज के समय में अगर किसी युवा को राजनीति में आना है तो उसके लिए क्या संदेश देना चाहेंगे? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में अच्छे लोग लगातार आते रहने चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में मिशन लेकर आना चाहिए एंबीशन नहीं। वहीं पीएम मोदी ने आज की गंदी राजनीति की तस्वीर पर भी बात की।

युद्ध की तरफ बढ़ती दुनिया पर PM मोदी क्या बोले?

पॉडकास्ट इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि, ऐसा लग रहा है कि आज पूरी दुनिया युद्ध की तरफ बढ़ बढ़ रही है। दुनिया के तमाम देशों के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर आप कितने चिंतित हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने लगातार कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मेरे लिए ये पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है।

PM मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने जब पीएम मोदी से कहा कि, मैं आपके साथ बैठकर बातें कर रहा हूं तो मैं नर्वस हो रहा हूं। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, मेरे लिए ये पहला पॉडकास्ट हो रहा है। पता नहीं यह कैसा जाएगा। वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पॉडकास्ट शेयर करते हुए कहा- मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे आपके लिए बनाने में आया!

नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने मान लिया...

इससे पहले लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सारे इंटरव्यू दिए थे तो इस दौरान उन्होंने था कि, उन्हें परमात्मा ने ही भेजा है। परमात्मा अपने हिसाब से मुझसे काम करवाता रहता है।

बता दें कि, इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर कई तंज कसे गए। एक तरफ जहां कुछ सियासतदानों ने पीएम मोदी को नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री कहना शुरू कर दिया तो वहीं कई आलोचक लोग भी पीएम मोदी को नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री कहकर टार्गेट करने लगे। अब जब पीएम मोदी का ये बयान आया है तो वो कह रहे हैं कि आख़िरकार मोदी ने ख़ुद को इंसान मान ही लिया।

मुझे परमात्मा ने भेजा है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''कोई मुझे पागल कह सकता है या कोई मुझे मूर्ख कह सकता है लेकिन मैं यह मानता हूं कि, परमात्मा ने ही मुझे किसी उद्देश्य से भेजा है, और वो उद्देश्य जब पूरा हो जाएगा तो परमात्मा मेरा काम भी पूरा कर देगा।

पीएम मोदी ने कहा था कि, परमात्मा अपने पत्ते नहीं खोलता, वो मुझसे काम करवाता रहता है। लेकिन मैं जो भी कर पा रहा हूं वो देवीय शक्ति या ईश्वरीय शक्ति के बिना संभव नहीं है। परमात्मा ही मुझे दिशा दिखा रहा है और सामर्थ दे रहा है। मैं उसी के हावले में हूं, लेकिन मेरी उससे डायरेक्ट बात नहीं होती कि मैं उससे पूछ लूं। इसलिए मैं परमात्मा को पूरी तरह समर्पित हूं।''

PM मोदी बोले- चाय ठंडी होने पर थप्पड़ मार देते थे पीने वाले; इंटरव्यू में तानाशाह के सवाल पर छलका दर्द, कहा- गाली-गलौच मेरे नसीब में