PM Modi's Himachal Visit: पीएम मोदी का दौरा बड़े नेताओं की गलतफहमी करवाएगा दूर
PM Modi's Himachal Visit
कांग्रेस को बड़ा झटका, वहीं भाजपा को बड़ा सबक देने की होगी कोशिश: पंडित डोगरा
शिमला। PM Modi's Himachal Visit: वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष एवं जाने-माने अंक ज्योतिषाचार्य पंडित शशिपाल डोगरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा के दौरे को लेकर अहम गणना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर, 2022 को चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आ रहे हैं।
पंडित डोगरा की गणना कहती है कि 1+3=4 अंक राहु का है। राहु एक ऐसा ग्रह है जो तोड़ फोड़ भी करवाता है। CHAMBA 3 + 8 + 1 + 4 + 2 + 1 = 19 = 1 + 9 = 10 = 1 + 0 = 1 अंक जो सूर्य का अंक है। सूर्य यश का कारक, सूर्य सत्ता का कारक है। नरेंद्र मोदी का 8 अंक बनता है। उन्होंने कहा कि CHAMBA का 1 अंक है और दोनों ही अंक शत्रु अंक है। ऐसा लगता है की नरेंद्र मोदी का अंक जो शनि का अंक है कोई बड़ी तोड़-फोड़ करवाएगा। साथ ही चम्बा से ही एक इतिहास लिखने की कोशिश होगी। कांग्रेस पार्टी में जहां कोई बड़ा झटका लग सकता है, वहीं भाजपा को भी बड़ा सबक देने की कोशिश होगी। इस दौरे से प्रदेश के बड़े नेताओं की गलतफहमी भी दूर करवा सकते हैं।
पंडित डोगरा के मुताबिक हिमाचल भाजपा के नेताओं को ज्यादा इतराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि 8 अंक वाले नरेंद्र मोदी के सामने किसी की नहीं चलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी की चंबा रैली से कई नेताओं को संकेत दे कर उनके मंसूबों पर पानी फिर सकता है। वहीं, प्रदेश के कई मंत्रियों व विधायकों को सब्र का घूंट पीना पड़ सकता है। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी, हिमाचल प्रदेश दौरे के बाद कईयों के अरमानों पर पानी फिर सकता है। बाकी सर्वज्ञ तो ईश्वर है।