PM Modi Remarks On Opposition In All India Presiding Officers Conference

PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला; बोले- सदन में कोई सदस्य मर्यादा तोड़े तो बाकी सीनियर उसे समझाते नहीं, बल्कि करते हैं ये काम

PM Modi Remarks On Opposition In All India Presiding Officers Conference

PM Modi On Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित किया। जहां इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए बड़ी टिप्पणी कर दी। पीएम मोदी ने संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामेदार बर्ताव को लेकर कहा कि एक समय था जब अगर सदन में कोई सदस्य मर्यादा का उल्लंघन करे और उसपर नियमानुसार कार्रवाई हो तो सदन के बाकी वरिष्ठ सदस्य उसे समझाते थे ताकि वह भविष्य में फिर से ऐसी गलती न दोहराए और सदन के वातावरण को, सदन की मर्यादाओं को टूटने न दे।

लेकिन आज के समय में हम देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे ही सदस्यों के समर्थन में खड़े होकर उनकी गलतियों का बचाव करने लगते हैं। यह स्थिति संसद हो या विधानसभा, किसी के लिए ठीक नहीं है। सदन की मर्यादा को कैसे बनाए रखा जाये। इसकी चर्चा बहुत आवश्यक है। मालूम रहे कि, दिसम्बर में बुलाये गए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा काटा था। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों से 140 से ज्यादा सांसद सस्पेंड कर दिये गए थे। संसद के इतिहास में पहली बार किसी सत्र के दौरान इतनी बड़ी संख्या में सांसद सस्पेंड किए गए थे।