पाजी ने तो कमाल कर दित्ता; शख्स ने एकसाथ 5 भाषाओं में गाया 'केसरिया' गाना, PM Narendra Modi आनंदित होकर Video शेयर कर रहे
PM Modi Reaction On Snehdeep Singh Kalsi Kesariya Song
PM Modi Reaction On Snehdeep Singh Kalsi Kesariya Song: पाजी ने तो कमाल कर दित्ता, पाजी तुस्सी तो छा गए, वाह पाजी वाह! स्नेहदीप सिंह नाम के एक पंजाबी शख्स के लिए कुछ ऐसी ही तारीफें हो रहीं हैं। आप यह भी जान लीजिए कि तारीफ करने वालों में कोई छोटी-मोटी हस्तियां शामिल नहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जैसी दिग्गज हस्तियां स्नेहदीप की तारीफ कर रहीं हैं।
शख्स ने एकसाथ 5 भाषाओं में गाया 'केसरिया' गाना
दरअसल, स्नेहदीप सिंह ने फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' (Kesariya Song From Brahmastra) को एकसाथ 5 भाषाओं में ऐसे गाया है कि आप दंग रह जाएंगे। आप यह तो जानेंगे कि गाने में भाषा बदल रही है लेकिन गाने को लेकर आपकी फीलिंग हिंदी जैसी ही रहेगी। मतलब पहले जैसे आपने गाना सुन रखा है। वैसे हु बू हू। इसके साथ ही आप स्नेहदीप सिंह की आवाज के भी कायल हो जाएंगे। स्नेहदीप सिंह ने जिस प्रकार से गाना गाया है। आपका मन करेगा। आप सुनते रहें। स्नेहदीप सिंह ने अलग-अलग भाषाओँ को एक कड़ी-एक सुर में पिरोने का जो काम किया है। वह अद्भुत है। आनंदित है।
स्नेहदीप सिंह के 'केसरिया' गाने पर पीएम मोदी का रिएक्शन
पीएम मोदी भी स्नेहदीप सिंह के इस 'केसरिया' गाने को सुन बेहद आनंदित हैं। आलम यह है कि, पीएम मोदी ने खुद स्नेहदीप सिंह के इस 'केसरिया' गाने को अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है। वह ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। पीएम मोदी ने लिखा- "प्रतिभाशाली स्नेहदीप सिंह की ओर से इस अद्भुत गायन को देखा। सुरीली होने के अलावा यह प्रस्तुति 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!" वहीं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर स्नेहदीप सिंह के इस 'केसरिया' गाने को शेयर कर लिखा- बहुत सुंदर। यह एक अटूट, संयुक्त भारत जैसा लगता है ...
स्नेहदीप सिंह ने कौन-कौन सी भाषाओं में गाया केसरिया गाना?
आपको बतादें कि, स्नेहदीप सिंह ने जिन पांच भाषाओं में केसरिया गाना गाया है। उनमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा शामिल है। मलयालम केरल की, तमिल तमिलनाडु की, कन्नड कर्नाटक की, तेलुगू आंध्र प्रदेश की और हिंदी समूचे हिंदुस्तान की भाषा है।
केसरिया गाने के बारे में जानिए
केसरिया गाना अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra: Part One–Shiva) का है, जो नौ सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस गीत को असल में सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया था, जबकि इसे प्रीतम ने कंपोज किया था और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे बोल (लिरिक्स) लिखे थे। फिल्म की स्टार कास्ट में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय आदि थे।