PM मोदी ने ये किस अंदाज में Students को चेताया, लगाई फटकार, बोले - ऑनलाइन पढ़ाई करते हो या...

PM मोदी ने ये किस अंदाज में Students को चेताया, लगाई फटकार, बोले - ऑनलाइन पढ़ाई करते हो या...

PM Modi on Pariksha Pe Charcha 2022

PM Modi on Pariksha Pe Charcha 2022

PM Modi on Pariksha Pe Charcha 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा 2022' प्रोग्राम को सम्बोधित किया| इस प्रोग्राम में पीएम मोदी तमाम स्टूडेंट्स के शिक्षा और परीक्षा पर कई तरह के सवालों का हल देते नजर आये| पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को बताया कि वह किस तरीके से परीक्षाओं में भाग लें और कैसे सफल हों| इधर, पीएम मोदी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के विषय पर भी बात की और इस दौरान तो पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को मजाकिया अंदाज में फटकार भी लगा दी| पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को चेताया और कहा कि आखिर वह करते क्या हैं? क्या वह ऑनलाइन का सही उपयोग कर रहे हैं....

यह भी पढ़ें - मुझे घबराहट से गुजरना होगा... परीक्षा पे चर्चा 2022 में PM Modi ऐसा क्यों बोले? देखें

दरअसल, एक स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से सवाल किया कि कोरोना के चलते ऑनलाइन मोड में पढ़ाई शुरू हुई है| ऐसे में इसके साथ-साथ कई बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने और सोशल मीडिया चलाने की लत भी लग गई है| जिससे पढ़ाई पर असर होता है| बस इसी सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा - आप लोग कहते हैं कि जब हम ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो हम कहीं इधर-उधर भटक जाते हैं| आप जरा अपने आप से पूछिए कि जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो सचमुच में पढ़ाई ही करते हैं या रील देखते हैं| पीएम मोदी ने यहां मजाकिया अंदाज में स्टूडेंट्स की खिंचाई करते हुए कहा कि अब मैं आप लोगों के हाथ ऊपर नहीं कराऊंगा| आप खुद ही समझ गए हैं कि मैंने आपको पकड़ लिया है|

पीएम मोदी ने कहा कि दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन इसका नहीं है... इस बीच पीएम मोदी ने एक उदाहरण भी दिया और कहा कि स्टूडेंट्स ने अनुभव किया होगा कि क्लास में भी बहुत बार आपका शरीर क्लास रूम में होगा और आप  की आंखें टीचर की तरफ होंगी लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी| क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा| कान में कोई दरवाजा या खिड़की नहीं लगी है| लेकिन जब मन कहीं और है तो सुनना बंद ही हो जाता है| दिमाग में कुछ रजिस्टर्ड ही नहीं होता है|

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो चीजें ऑफलाइन होती हैं वही चीजें ऑनलाइन होती हैं| इसका मतलब है कि माध्यम समस्या नहीं है| मन समस्या है| माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर हमारा मन उसमें जुड़ा हुआ है, उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि समय के साथ माध्यम बदलता रहता है| जैसे पहले गुरुकुल चलते थे तब शिक्षा के क्षेत्र में इतनी सब चीजें नहीं होती थीं लेकिन जैसे-जैसे समय बदला शिक्षा का माध्यम बदलता गया और इसी बदलते क्रम का हिस्सा है यह डिजिटल माध्यम| जिससे आज हम बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या। हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को हम एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सकें|

पीएम मोदी ने कहा कि मान लीजिये कि आपके टीचर ने आपको कोई नोट्स दिए और वही नोट्स आपको ऑनलाइन उपलब्ध हैं तो आप जब दोनों को बराबर देखेंगे और दोनों को जोड़ेंगे| तो अगर आपको ऑनलाइन से कुछ नया मिलता है तो आपको उससे मदद मिलेगी और आप अपने को और मजबूत और सफल कर पाएंगे|

वहीं, पीएम मोदी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन का सिद्धांत भी बताया| पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन पाने के लिए है और ऑफलाइन बनने के लिए है। हमें कितना ज्ञान अर्जित करना है हम अपने मोबाइल फोन पर उसे ले आएंगे और जो हम यहां पाएंगे| ऑफलाइन में उसे पनपने का अवसर देंगे| यानि हमें ऑनलाइन का उपयोग अपना आधार मजबूत करने के लिए करना है और ऑफलाइन में जाकर उसे साकार करना है|