PM Modi on Pahalgam Attack: 'मेरा भरोसा रखिए, बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा'; PM मोदी का पहलगाम हमले पर फिर बड़ा बयान

'मेरा भरोसा रखिए, बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा'; PM मोदी का पहलगाम हमले पर फिर बड़ा बयान, बोले- हर भारतीय का खून खौल रहा है

PM Modi on Pahalgam Terror Attack in Mann Ki Baat

PM Modi on Pahalgam Terror Attack in Mann Ki Baat

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में भयंकर रोष है। इस बीच भारत सरकार भी आतंक के सरपस्त पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में दिख रही है। पाकिस्तान पर कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की ओर बड़ा इशारा किया।

पीएम मोदी ने कहा कि, पहलगाम हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा और कायरता को दर्शाता है। इस हमले के आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीएम ने कहा कि मुझे पता है कि इस हमले के बाद हर भारतीय का खून खौल रहा है। इसलिए मेरा भरोसा रखिए, सभी पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा, उन्हें न्याय मिलकर रहेगा।

पीएम मोदी ने मन की बात के 121वें एपिसोड में यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ''आज जब मैं मन की बात कर रहा हूं तो मेरे मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। मुझे एहसास है कि इस आतंकी हमले से हर भारतीय का खून खौल रहा है।''

मन की बात में आगे पीएम मोदी कहा, ''पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, निर्माण कार्य हो रहे थे, स्कूल-कॉलेज चल रहे थे, रिकॉर्ड पर्यटक बढ़ रहे थे, वहां लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं को नए अवसर मिल रहे थे। देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया।''

पीएम मोदी ने कहा कि, ''आतंकी और उनके आका चाहते हैं कि कश्मीर एक बार फिर बर्बाद हो जाए। इसलिए इतनी बड़ी साजिश रची गई। लेकिन हमें ध्यान रखना है कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प मजबूत करना होगा।''

पीएम मोदी ने कहा कि, ''पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज पूरी दुनिया देख रही है कि पूरा भारत एक स्वर में इसके खिलाफ बोल रहा है। वहीं दुनियाभर के और देशों में भी इस हमले को लेकर आक्रोश है। दुनियाभर से लगातार इस आतंकी हमले के बाद संवेदनाएं आ रहीं हैं। हमले की निंदा की जा रही है। वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन भी किया, पत्र लिखे, संदेश भेजे। सभी ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।''

पीएम मोदी ने कहा कि, ''आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। मैं एक बार फिर पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा। न्याय मिलकर के रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।'' फिलहाल, पीएम मोदी की ये एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया है। इसके साथ ही पीएम ने यह संकेत भी दे दिया है कि, भारत की कार्रवाई में दुनिया के अन्य देश भी उसके साथ देने को तैयार खड़े हैं.

पहले कहा था- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे