PM Modi on Manipur Girls Nude Case| मणिपुर की शर्मनाक घटना पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- देश बेइज्जत हो रहा, गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा

देश बेइज्जत हो रहा, गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं; मणिपुर की शर्मनाक घटना पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ये निर्देश

PM Modi on Manipur Girls Nude Case violence Updates

PM Modi on Manipur Girls Nude Case: मणिपुर की शर्मनाक घटना (युवतियों को सड़क पर नंगा घुमाने) ने पूरे देश को झकझोर का रख दिया है. इस घटना के बाद से मणिपुर सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी थू-थू हो रही है। मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने और पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग उठाई जा रही है। वहीं पीएम मोदी ने मणिपुर की इस घटना को लेकर अब अपना पहला बयान जारी किया है। पीएम मोदी आज पहली बार प्रेस वार्ता कर मणिपुर की हिंसा पर खुलकर कुछ बोले हैं। वरना अब तक उनकी चुप्पी देश को हैरान कर रही थी। राजनीति में विपक्षी पार्टियां और देश के तमाम लोग पीएम मोदी पर इसके लिए नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

पीएम मोदी ने मणिपुर घटना क्या कहा?

बता दें कि, आज से संसद सत्र शुरू हुआ है। जिसे लेकर पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता की और इसी दौरान उन्होने मणिपुर घटना पर दुख के साथ अपना बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मणिपुर के किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी का सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश

मणिपुर के इस घटना के बाद पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक निर्देश भी जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए। इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात की

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की शर्मनाक घटना (युवतियों को सड़क पर नंगा घुमाने) को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की है। वहीं मणिपुर की इस पूरी घटना पर सीएम एन बीरेन सिंह का भी बयान सामने आया है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि, हमने वीडियो देखा और हमें बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। हमने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रिपोर्ट मांगी

इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मणिपुर घटना की निंदा की है। आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर के DGP को तुरंत उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि, मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली है, हमने इसमें DGP, CS और मणिपुर प्रशासन से बात की है। यह वीडियो मई का है, मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। मैंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने ट्विटर को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं ज़ाहिर की।

कपिल सिब्बल ने कहा- पीएम ने चुप्पी तोड़ी, अच्छी बात

राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी के बयान अच्छा बताया है। हालांकि, कपिल सिब्बल ने तंज़ कसा है. सिब्बल ने कहा मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ी जो अच्छी बात है लेकिन मणिपुर में अब तक जो हुआ, जो लूट मची, मणिपुर जल रहा था, इतनी बर्बरता हुई थी तब प्रधानमंत्री ने चुप्पी क्यों साधी हुई थी? गृह मंत्री चुप क्यों थे? इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने अपना बयान दिया। वे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे देश में इस तरह की घटना घटित होना शर्म की बात है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का पीएम पर हमला

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पीएम पर हमला बोला। औवेसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री को 2 महीने के बाद ख्याल आया कि वहां कूकी समुदाय के लोगों का नरसंहार हो रहा है। उन्होंने मजबूरी में प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है कि किस प्रकार से वहां महिलाओं को पुलिस की गिरफ्त से निकाल कर उनके साथ बर्बरता की गई।