PM Modi On Joint Opposition Meeting| PM मोदी का दावा; 2024 में फिर से हमारी सरकार, विपक्षी दलों की मीटिंग एक 'कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन'

PM मोदी का बड़ा दावा; 2024 में लोग फिर से हमारी सरकार ला रहे, विपक्षी दलों की मीटिंग पर बोले- ये 'कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन', इनका लेबिल कुछ है, माल कुछ है

PM Modi On Joint Opposition Meeting

PM Modi On Joint Opposition Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार आने का बड़ा दावा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। लोग एक बार फिर से हमारी सरकार बनाने का निर्णय कर चुके हैं। बतादें कि, पीएम मोदी का यह बयान उस वक्त आया है जब बेंगलुरु में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक चल रही है। उधर बैठक हो रही थी, इधर पीएम मोदी अंडमान और निकोबार में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर रहे थे। पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान अपने सम्बोधन में यह बयान दिया।

पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर करारा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि, 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। लेकिन ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए हैं और इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है। यह कविता अवध भाषा में है जो इस प्रकार है- "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। पीएम मोदी ने कहा कि,  24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है। क्योंकि ये गाते कुछ फिर फिरते हैं और करते कुछ हैं, इनपर लेबिल कोई और लगा हुआ है और इनके अंदर का प्रोडक्ट कुछ और ही है। पीएम मोदी ने कहा कि, इनकी दुकानों पर दो गारंटियाँ भी मिलती हैं। एक जातिवाद के जहर की गारंटी और दूसरी जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी।

बेंगलुरु में चल रहा 'कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन'

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक को 'कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन' करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की जो बैठक हो रही है उसे देश देश के लोग 'कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन' कह रहे हैं। इस बैठक की एक और खासियत ये है कि अगर कोई करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर है तो उसे इस बैठक में बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यदि पूरा परिवार जमानत पर बाहर है तो वो और अधिक सम्मानित है। यदि कोई किसी समुदाय का अपमान करता है और अदालत द्वारा दंडित किया जाता है तो वह भी सम्मानित होता है।

9 सालों में हमने अपनी गलतियां सुधारीं

पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं। भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' का मॉडल है। इस बीच पीएम मोदी ने विपक्ष को एक बार फिर घेरा और कहा कि, लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं। ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो। पीएम मोदी ने कहा कि, वंशवादी राजनीतिक दलों की एक ही मतलब है कि सब परिवार का, परिवार द्वारा और परिवार के लिए। इनके लिए परिवार पहले, राष्ट्र कुछ भी नहीं। इसके अलावा इनके आदर्श वाक्य में नफरत, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति शामिल है। इन राजनीतिक दलों के लिए केवल उनके परिवार का विकास मायने रखता है, देश के गरीबों का नहीं..।

राहुल गांधी के लिए यह तारीख अहम; सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला, पूरा मैटर समझिए