PM Modi on Budget Session-2022

PM Modi on Budget Session-2022: बजट से पहले सांसदों से पीएम मोदी का ये बड़ा अनुरोध, बोले- चुनाव तो चलते रहेंगे, आप बस...

PM Modi on Budget Session-2022

PM Modi on Budget Session-2022 : संसद में 31 जनवरी से अब बजट सत्र-2022 का आगाज हो गया है| ऐसे में जहां जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे तो वह पहले मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान मीडिया के सामने उन्होंने बजट सत्र को लेकर अपने विचार रखे| पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस बजट सत्र में जरुरत है कि हम खुले मन से बिन हंगामे के चर्चा करें ताकि देश की प्रगति की राह को आसान कर सकें|

देखें क्या कहा पीएम मोदी ने (PM Modi on Budget Session-2022)...

पीएम मोदी ने कहा कि, आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और मैं इस बजट सत्र में देशभर के सभी आदरणीय सांसदों का स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए अनेक अवसर मौजूद हैं। यह बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में वैक्सीनेशन का अभियान, भारत की अपनी खोजी हुई वैक्सीन को दर्शाने वाला है| इसलिए इस बजट सत्र में हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दों पर खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है। मैं आशा करता हूं सभी आदरणीय सांसद खुले मन से उत्तम चर्चा कर देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे।

चुनाव तो चलते रहेंगे ......

पीएम मोदी ने आगे कहा (PM Modi on Budget Session-2022) - यह बात सही है कि चुनाव के कारण सत्र प्रभावित होते हैं और चर्चाएं प्रभावित होती हैं| लेकिन मैं सभी आदरणीय सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पर हैं, वह चलते रहेंगे। यह बजट सत्र एक तरह से पूरे सालभर का खाका खींचता है। और इसलिए यह बेहद अहम होता है। इसलिए हम इस सत्र को जितना फलदायी बनाएंगे, आने वाला वर्ष हमें आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक बनेगा। मुक्त चर्चा हो, मननीय चर्चा हो, मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई चर्चा हो, अच्छे मकसद से चर्चा हो, इसी अपेक्षा के साथ मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं|

हंगामेदार रहेगा बजट सत्र ....

फिलहाल, संसद के बजट सत्र में विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार हैं| विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे उठाये जा सकते हैं| बतादें कि, संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो आठ अप्रैल तक चलेगा।

शीतकालीन सत्र में भी की थी पीएम मोदी ने यह अपील....

बतादें कि, संसद के पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को कुछ बातें समझाने की कोशिश की थी| पीएम मोदी ने कहा था कि, संसद में विपक्ष बहस करे, दिक्कत नहीं है| लेकिन हंगामा न किया जाए| ये शोभा नहीं देता|

पढ़ें पूरी खबर -  संसद सत्र शुरू होता, इससे पहले विपक्ष को ये क्या समझा गए PM Modi, देखें रिपोर्ट