PM Modi Dwarka Darshan- PM Modi ने गहरे समुद्र में डूबी द्वारिका देखी; अंदर जाकर साधना मुद्रा में बैठ गए

PM Modi ने गहरे समुद्र में डूबी द्वारिका देखी; अंदर जाकर साधना मुद्रा में बैठ गए, मोर पंख अर्पित किए, शंकराचार्य से भी मिले VIDEO

PM Modi Old Dwarka Darshan In Ocean Gujarat News Update

PM Modi Old Dwarka Darshan In Ocean Gujarat News Update

PM Modi Dwarka Darshan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह द्वारका पहुंचे। पीएम मोदी ने जहां द्वारका में द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए तो वहीं साथ ही उन्होंने गहरे समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारिका भी देखी। पीएम मोदी समुद्र के पानी में डाइविंग करते हुए उस जगह तक पहुंचे जहां प्राचीन द्वारिका के अवशेष पड़े हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी अपने साथ मोर पंख लेकर द्वारिका दर्शन के लिए पहुंचे थे। समुद्र में अंदर जाकर पीएम मोदी ने प्राचीन द्वारिका के दर्शन कर भगवान श्रीकृष्ण को याद किया और वहां मोर पंख अर्पित किए। पीएम मोदी पानी के अंदर काफी देर तक रहे।

ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए हैं। गहरे समुद्र के अंदर प्राचीन द्वारिका के साथ मैंने जो पल बिताए हैं वो पल मेरे जीवन में हमेशा मेरे साथ रहेंगे। पानी के अंदर भारत के वैभव की जो तस्वीर मैंने देखी, वो आंखों में अब तक घूम रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, जब मैं प्राचीन द्वारिका के दर्शन कर रहा था तो मुझे वही पुरातन भव्य और दिव्य द्वारिका का अनुभव हो रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि, पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस अद्भुत और अलौकिक द्वारकानगरी का निर्माण किया था।

PM Modi Old Dwarka Darshan In Ocean Gujarat News Update

PM Modi Old Dwarka Darshan In Ocean Gujarat News Update

PM Modi Old Dwarka Darshan In Ocean Gujarat News Update

 

शारदापीठ शंकराचार्य से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने द्वारका में शारदापीठ शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से भी मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका में स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज श्री से मिलना अद्भुत रहा। लोगों में आध्यात्मिक जागृति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों पर हम सभी को गर्व है।

PM Modi Shankaracharya Sadanand Saraswati ji

PM Modi Shankaracharya Sadanand Saraswati ji

PM Modi Shankaracharya Sadanand Saraswati ji