राहुल गांधी बोले- PM मोदी OBC पैदा नहीं हुए; लोगों से कहा- भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा, उनकी जनरल कास्ट में पैदाइश VIDEO
PM Modi Not Born As OBC Rahul Gandhi Says He Belongs To General Caste
PM Modi Not Born As OBC: एक तरफ पीएम मोदी संसद में राहुल गांधी के मजे लेने से नहीं चूकते तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी सड़कों पर पीएम मोदी की घेराबंदी करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर अब एक ऐसा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल, ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के OBC होने न होने को लेकर बयानबाजी की है। राहुल ने कहा कि, पीएम मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे। सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। राहुल गांधी का कहना है कि, पीएम मोदी जनरल कास्ट में पैदा हुए थे और इसीलिए वह OBC लोगों को पसंद नहीं करते और यही वजह है कि वह जातीय जनगणना भी कराना चाहते।
BJP ने पीएम मोदी को OBC बनाया
राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी संसद में भाषण देते हुए अक्सर कहते हैं कि ओबीसी वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत। मैं ओबीसी हूं, इसलिए सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे। राहुल गांधी ने लोगों से कहा- सुनो भैया! मैं आपसे बहुत गहरी बात कह रहा हूं। आप सबको भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी OBC पैदा नहीं हुए बल्कि वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए व्यक्ति थे। तेली जाति पहले OBC में नहीं थी, पीएम मोदी जनरल कास्ट में पैदा हुए थे। बीजेपी ने उनकी जाति को साल 2000 में ओबीसी बनाया।
राहुल गांधी ने लोगों से आगे कहा- मुझे बर्थ सर्टीफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। पता है कि मैं कैसे जानता हूं कि आपके प्रधानमंत्री ओबीसी पैदा नहीं हुए। वो किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते। वो किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते। वो सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं। और इसीलिए पीएम मोदी पूरी ज़िंदगी में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि वह पूरे देश से OBC होने का झूठ बोले रहे हैं, वह ओबीसी जाति के आदमी नहीं हैं, वह सामान्य जाति के आदमी हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, मुझसे लिखके ले लो कि देश में जातीय जनगणना का काम कांग्रेस की सरकार आने पर राहुल गांधी करके दिखाएगा।
राहुल गांधी का वीडियो
ज्ञात रहे कि, राहुल गांधी इससे पहले भी OBC को लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं। एक बार संसद में भी राहुल गांधी ने सरकार में OBC की भागीदारी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि, जो अफसर सरकार चलाते हैं उनमें ओबीसी की 5% ही भागीदारी है। मोदी सरकार ओबीसी की भागीदारी बढ़ाना नहीं चाहती।