मां की खराब हालत देख PM मोदी बेचैन; आनन-फानन में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे, अचानक बिगड़ी है तबीयत
PM Modi Mother Health Latest Updates
PM Modi Mother Health Latest Updates: पीएम मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है| उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम हीराबेन के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है| यूएन मेहता अस्पताल से जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हीराबेन की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है| बतादेंकि, बीजेपी के तमाम बड़े नेता, समर्थक और करीबी हीराबेन की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं|
मां की तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली से अहमदाबाद दौड़ पड़े PM मोदी
मां की तबीयत बिगड़ने की खबर सुन PM मोदी बेचैन हैं और वह आनन-फानन में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए हैं| पीएम मोदी (PM Modi) अस्पताल पहुंचकर मां की सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं| बतादें कि, हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित अपने आवास गए थे। पीएम ने मां को लेकर भावुक चिट्ठी भी लिखी थी| जिसमें पीएम मोदी ने अपनी मां के जीवन सफर को बयां किया था|
राहुल गांधी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
इधर, राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है| राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।