PM Modi Mother Died: पीएम मोदी की मां का निधन; तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में कराया गया था भर्ती, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

PM मोदी की मां का निधन; तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में कराया गया था भर्ती, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

PM Modi Mother Died

PM Modi Mother Died

PM Modi Mother Died पीएम मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) का निधन हो गया है। हाल ही में तबीयत बिगड़ने के चलते हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम हीराबेन के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही थी। लेकिन अफसोस कि हीराबेन को बचाया नहीं जा सका। वह दुनिया को अलविदा कह गईं।

मां के लिए दिल्ली से अहमदाबाद दौड़ पड़े थे PM मोदी

बतादें कि, मां की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही PM मोदी को मिली थी तो वह बेचैन हो गए थे और आनन-फानन में दिल्ली से अहमदाबाद को निकल पड़े थे। अस्पताल पहुंचकर पीएम मोदी ने मां का हालचाल जाना था और डॉक्टरों से बात की थी।

100 साल की उम्र में हीराबेन का निधन

पीएम मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं। उस वक्त पीएम मोदी मां के पास गांधीनगर स्थित अपने आवास गए थे। पीएम ने मां को लेकर भावुक चिट्ठी भी लिखी थी| जिसमें पीएम मोदी ने अपनी मां के जीवन सफर को बयां किया था|