PM Modi meet Elon Musk: एलन मस्क के बच्चों को दुलार करते दिखे PM मोदी; दुनिया के सबसे अमीर शख्स से खास मुलाकात

एलन मस्क के बच्चों को दुलार करते दिखे PM मोदी; दुनिया के सबसे अमीर शख्स से खास मुलाकात की ये तस्वीरें देखिए, अच्छी बॉडिंग दिखी

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family in America

PM Modi meet Elon Musk: अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की तो वहीं दूसरी ओर वह टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी मिले। दोनों की यह मुलाकात काफी खास रही।

पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए एलन मस्क अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। एलन मस्क अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिलने आए। पीएम मोदी ने एलन मस्क के साथ मीटिंग की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर डाली हैं।

एलन मस्क के बच्चों को दुलार करते दिखे PM मोदी

मुलाक़ात के दौरान PM मोदी एलन मस्क के बच्चों के साथ थोड़ी मस्ती करते हुए भी देखे गए। पीएम मोदी ने उन्हें दुलार किया और साथ ही बच्चों को गिफ्ट भी दिए। एलन मस्क और उनके परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना एक खुशी की बात रही.

वहीं एलन मस्क के साथ अहम बैठक और खास बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं। जैसे कि अंतरिक्ष, मोबिलिटी, प्रौद्योगिकी और एनोवेशन शामिल है।

वहीं एलन मस्क के साथ हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने सुधार और ‘मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की है। फिलहाल, दोनों के बीच बैठक के दौरान अच्छी बॉडिंग दिखी है।

यह भी पढ़ें...

अमेरिका में PM मोदी से अडानी पर हो गया सवाल; फिर प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया? VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family

PM Modi meet Elon Musk And With Family