देश में आचार-संहिता कब से होगी लागू; 'मन की बात' कार्यक्रम में PM Modi बता गए, अब आगे नहीं आएंगे 'मन की बात' के एपिसोड
PM Modi Mann Ki Baat Code of Conduct Lok Sabha Election 2024
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को संबोधित किया। 'मन की बात' के तहत अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश व अपनी उन्नति और उपलब्धि में भागीदार बन रहे लोगों की चर्चा की। साथ ही तमाम विषयों पर अपने विचार रखे। इसी बीच पीएम मोदी ने यह भी जानकारी दी कि अब अगले तीन महीने तक 'मन की बात' के एपिसोड नहीं आएंगे। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी बताया कि देश में आचार-संहिता कब से लागू होगी।
पीएम मोदी 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि, 'मन की बात' की यह बहुत बड़ी सफलता है कि इसके सभी एपिसोड को हमने सरकार की परछाई से भी दूर रखा है। 'मन की बात' में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। इसलिए यह जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने 'मन की बात' का प्रसारण नहीं होगा।
लोग मेरा एक काम करते रहें
'मन की बात' कार्यक्रम रुकने के चलते पीएम मोदी ने लोगों से एक काम करते रहने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब जब लोगों से 'मन की बात' में संवाद और सम्बोधन होगा तो वो कार्यक्रम का 111वां एपिसोड होगा। इसलिए अगली बार के 'मन की बात' एपिसोड की शुरुवात 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा। लेकिन तबतक लोगों को मेरा एक काम करते रहना है। 'मन की बात' कार्यक्रम भले ही 3 महीने के लिए रुक रहा है मगर देश की उपलब्धियां थोड़ी न रुकेंगी। इसलिए लोग #MannKiBaat के साथ देश और समाज की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर डालते रहें। अगली बार जब 'मन की बात' में फिर से संवाद होगा तो मैं नई ऊर्जा और नई जानकारियों के साथ लोगों से मिलुंगा।
नव वोटरों से अपील- बढ़चढ़कर वोट करें
पीएम मोदी ने देश के नव वोटरों से खास अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़कर वोट करें। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी नव वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के चलते कई पहल की हुईं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे युवा साथी चुनाव प्रक्रिया जितनी अपनी जितनी ज्यादा हिस्सेदारी रेखेंगे। देश के लिए नतीजे उतने ही लाभकारी आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के इन दिनों में युवा साथी राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनें और इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी वह जागरूक बने रहें। नए वोटर युवा यह हमेशा याद रखें कि उनका पहला वोट देश के लिए है।