नरेंद्र मोदी का वारिस कौन; अमित शाह का नाम या कोई और? प्रधानमंत्री ने अब खुद दिया जवाब, विपक्ष घेर रहा था... VIDEO
PM Modi Live Public Meeting in Hooghly West Bengal Lok Sabha Election 2024
PM Modi in Hooghly: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में डटे पड़े हैं। पीएम मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां इस दौरान पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के उस बयान पर पलटवार कर दिया। जिसमें उनके वारिस यानि उनके बाद पीएम पद की उम्मीदवारी किसे मिलेगी? इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।
विपक्ष को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- मोदी के वारिस कौन हैं? मुझे किसके लिए छोड़ना है? मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं। पीएम मोदी ने कहा- सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है, मुखिया होता है। उसकी इच्छा होती है कि उसके मरने के बाद उसके बच्चों को दिक्कत न हो। इसलिए वो अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है। उसके लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है।
मगर, मोदी के वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं और आप ही मेरे वारिस हैं। आपके अलावा मेरा इस दुनिया में कुछ और नहीं हैं। इसलिए जैसे परिवार का मुखिया अपने बच्चों और अपने वारिस के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है वैसे ही मैं भी अपने वारिस देशवासियों के हाथ में विकसित भारत बनाके देकर जाना चाहता हूं।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि पीएम मोदी अगले साल 75 साल के होने जा रहे हैं और बीजेपी में उनका बनाया नियम है कि 75 साल का होने पर नेताओं को रिटायर होना पड़ता है। इसलिए जब पीएम मोदी रिटायर होंगे तो फिर बीजेपी का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? केजरीवाल ने कहा था कि, पीएम मोदी अपनी जगह अपने खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। वह इस चुनाव में अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं।
हालांकि केजरीवाल के इस बयान पर अमित शाह ने भी पलटवार करते हुए कहा था- अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया गठबंधन को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 75 साल के हो जाने पर भी पीएम मोदी ही बीजेपी और देश का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी अपने तीसरे टर्म के 5 साल भी पूरे करेंगे और आगे भी नेतृत्व करते रहेंगे। शाह ने कहा कि, बीजेपी के संविधान में 75 साल का नियम कहीं नहीं लिखा। इसमें पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं है. इसलिए केजरीवाल एंड कंपनी जो कन्फ्यूजन फैला रही। वो न फैलाये।