विद्यासागर महाराज में अपार श्रद्धा रखते थे PM मोदी; समाधि लेने पर दुखी, दिल्ली में BJP अधिवेशन के मंच पर याद कर मौन हुए
PM Modi Jain Muni Vidyasagar Ji Maharaj Samadhi Chandragiri Teerth
Jain Muni Vidyasagar Samadhi: दिगंबर जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। मुनि श्री की समाधि पर पूरा देश शोक संतृप्त और गमगीन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक तरफ पीएम मोदी ने ट्विटर पर विद्यासागर जी महाराज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने भाव प्रकट किए तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में चल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 के मंच पर पीएम मोदी मुनि श्री को याद कर मौन हो गए। अधिवेशन में पीएम मोदी के साथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम भाजपा नेताओं ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर एक मिनट का मौन रखा।
यह मेरा सौभाग्य कि मुझे आशीर्वाद मिलता
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा… pic.twitter.com/mvJJPbiiwM
पिछले साल 5 नवंबर को मुनि श्री से मिले थे पीएम मोदी
ज्ञात रहे कि, पिछले साल 5 नवंबर को पीएम मोदी डोंगरगढ़ में स्थित चंद्रगिरि तीर्थ पहुंचे थे और यहां प्रवास कर रहे जैन मुनि श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चरण-कमलों में अपना शीश नवाया था। इस बीच पीएम मोदी मुनि श्री के चरणों के समीप कुछ देर तक बैठे और उनके साथ विभिन्न विषयों पर अहम चर्चा की और आध्यात्मिक संदेश और मार्गदर्शन प्राप्त किया था। पीएम मोदी की जैन मुनि श्रेष्ठ विद्यासागर जी महाराज में अपार श्रद्धा रही है। वह मुनि श्रेष्ठ विद्यासागर जी को देव तुल्य मानते हैं और उनके आशीर्वाद के लिए हमेशा ही ललाइयत रहते थे। इससे पहले वह 2016 में मुनि श्री के भोपाल चातुर्मास के दौरान उनका आशीर्वाद लेने आए थे।
मैं नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं
पीएम मोदी जैन मुनि श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन से बेहद उत्साहित दिखे थे और अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। उस समय पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुनि श्री के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं और लिखा था- छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करके धन्य महसूस कर रहा हूँ। वहीं पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ में अपने भाषण के दौरान कहा कि, मैं यहां आकर एक नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं, मेरा आज का दिन बहुत ही पवित्र रहा है।
पीएम ने कहा था कि जिनके प्रति मेरी अपार श्रद्धा है उन देव तुल्य और परम पूज्य जैन मुनि श्रेष्ठ विद्यासागर जी महाराज के चरणों में मुझे बैठने का मौका मिला। उनसे आशीर्वाद लेकर और उनके विचारों को सुनकर मन बहुत प्रभावित है। पीएम मोदी ने कहा कि, मुनि श्री के विचारों में द्या और कल्याण की भावना निहित है, उनके विचार जीवन के सिद्धांतों को ईश्वरीय शक्ति से जोड़ते हैं। पीएम ने कहा कि, आज के दिन की शुरुवात मेरे लिए नई प्राण शक्ति बन गई है।
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया
पीएम मोदी के साथ-साथ BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुनि श्री की समाधि पर दुख व्यक्त किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि, परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का समाचार प्राप्त कर स्तब्ध हूँ। जैन धर्म की अमूल्य आध्यात्मिक विरासत को उन्होंने नए आयाम प्रदान किए हैं। ज्ञान, करुणा व सद्भावना से परिपूर्ण उनकी शिक्षाएं सदैव हमें समाज और संस्कृति के उत्कर्ष के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती रहेंगी। समाधिस्थ आचार्य श्री के चरणों में कोटिशः नमन करता हूँ।
छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक
दिगंबर जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज के सम्मान में छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक रखा गया है। छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज जी आज ब्रह्मलीन हो गए। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पवित्र आत्मा के सम्मान में आज आधे दिन का राजकीय शोक रखा गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा कोई राजकीय समारोह/कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगें।