इटली की पीएम मेलोनी और PM मोदी की यह तस्वीर वायरल; इंटरनेट पर ट्रेंडिंग धमाका कर रही, लोग मीम्स और रील्स बनाने लगे
PM Modi-Italian PM Meloni Selfie Viral Melodi Trending On Internet
PM Modi-Meloni Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर जहां #Melodi टॉप ट्रेंड कर रहा है तो वहीं Google पर भी सेल्फी वाली खबर ट्रेंडिंग में बनी हुई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को COP28 समिट के लिए दुबई पहुंचे थे। इस बीच उनकी दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात हुई। जहां इसी कड़ी में जब पीएम मोदी ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की तो इस बीच पीएम मेलोनी ने दोनों की एक सेल्फी ले ली।
इसके बाद मेलोनी ने 1 दिसंबर को पीएम मोदी के साथ अपनी यह सेल्फी #Melodi के साथ ट्वीटर पर शेयर कर दी और लिखा- COP28 में अच्छे दोस्त। मेलोनी ने सेल्फी के साथ जिस #Melodi का प्रयोग किया उसे मोदी+मेलोनी जोड़कर देखा गया और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और मेलोनी को लेकर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं और दोनों की वीडियोज़ लेकर रील्स वायरल की जा रहीं हैं। हालांकि, इससे पहले भी पीएम मोदी और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की वीडियोज़ एडिट करके वायरल की जा चुकी हैं।
रिकॉर्ड तोड़ वायरल हुई सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी की यह सेल्फी रिकॉर्ड तोड़ वायरल हो रही है। सेल्फी पर मिलियन व्यूज हैं। लोग इसे अब तक की सबसे ज्यादा वायरल और मोस्ट हिट सेल्फी बता रहे हैं। कुछ ने इस सेल्फी को Selfie Of The Year और Best Selfie 2023 भी कहा। इसके अलावा लोगों ने कहा कि, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने हैशटैग #Melodi का अच्छा चयन किया है क्योंकि यह हैशटैग दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।
यह है वो सेल्फी
पीएम मोदी और मेलोनी का वीडियो वायरल