PM Modi in Keertan on Ravidas Jayanti

जरा देखिये: अलग ही अंदाज में PM Modi, अचानक महिलाओं के बीच बैठ करने लगे कीर्तन

PM Modi in Keertan on Ravidas Jayanti

आज देश में संत श्री रविदास जी की जयंती मनाई जा रही है| जहां इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी हैं| पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास जी का जन्म वाराणसी में हुआ और मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे वारणसी के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। संत श्री रविदास जी जन-जन के लिए एक प्रेरणा हैं|

इधर, पीएम मोदी ने सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं दीं बल्कि वह दिल्ली के रविदास विश्राम धाम मंदिर में भी पहुंचे और संत श्री रविदास जी के दर्शन किये| शीश झुकाया| इसके अलावा इसी बीच पीएम मोदी को उस वक्त उनके बदले और निराले अंदाज में देखा गया| जब वह यहां महिलाओं द्वारा किये जा रहे कीर्तन में जा पहुंचे| इसके बाद पीएम मोदी भी महिलाओं के बीच कीर्तन में शामिल हो गए और उनके साथ बैठकर जमकर कीर्तन किया|

पीएम मोदी की चर्चा तेज...

वहीं, महिलाओं के बीच बैठ पीएम मोदी द्वारा कीर्तन किये जाने का वीडियो सामने आने पर खूब वायरल हो रहा है| कोई इसे चुनाव से जोड़ रहा है तो कोई इसे पीएम मोदी के व्यवहार को दर्शा रहा है| फिलहाल, पीएम मोदी की चर्चा खूब तेज है|

वहीं, आपको बतादें कि सिर्फ पीएम मोदी ने ही संत श्री रविदास जी के दर्शन नहीं किये बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे और यहां रविदास मंदिर में दर्शन किए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रविदास जी के दर्शन किये और साथ में लंगर भी खाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी महाराज का जन्म वाराणसी में काशी की पवित्र धरती पर हुआ|