PM Modi in Kanpur Viral Video: जब PM मोदी बच्चों के पास पहुंचे और करने लगे दिलचस्प बातें, आप भी सुनिए
PM Modi in Kanpur Viral Video
PM Modi Viral Video: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे| पीएम मोदी सुबह पहले दिल्ली से लखनऊ पहुंचे| जहां उन्होंने एक इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया| वहीं, यहां का कार्यक्रम खत्म करने के बाद फिर वह कानपुर के लिए रवाना हो गए| पीएम मोदी कानपुर देहात के गांव परौंख आये| यह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का गांव है|
बतादें कि, आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी परौंख पहुंचे हुए थे| यहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सार्वजनिक कार्यकर्मों में पीएम मोदी को शामिल होना था| पीएम मोदी जब परौंख पहुंचे तो उन्होंने यहां प्रसिद्ध माता पथरी देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की| इसके साथ ही पीएम मोदी परौंख में अन्य जगहों पर भी घूमे और साथ में यहां की जनता को सम्बोधित भी किया| इस दौरान पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मौजूदगी रही|
पर जब बच्चों के पास पहुंच गए पीएम मोदी ....
बतादें कि, पीएम मोदी ने गांव के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे मुलाकात की| इसी बीच पीएम मोदी को कुछ बच्चे दिखे| जिनके पास पीएम मोदी जा पहुंचे| बस फिर क्या था पीएम मोदी और बच्चों के बीच दिलचस्प बातचीत शुरू हो गई|
क्या बातचीत हुई? वीडियो में खुद ही देखें ..... ANI के हवाले से ...