PM Modi Himachal Visit: 5 अक्टूबर को हिमाचल आ रहे हैं पीएम मोदी, साथ ला रहे इतने हजार करोड़ की सौगात

PM Modi Himachal Visit: इस दिन फिर से हिमाचल आ रहे हैं पीएम मोदी, साथ ला रहे इतने हजार करोड़ की सौगात, यहां दशहरा समारोह में भी होंगे शामिल

PM Modi Himachal Visit

PM Modi Himachal Visit

PM Modi Himachal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अब हिमाचल का दौरा करने वाले हैं| एएनआई ने पीएम कार्यालय के हवाले से बताया कि, पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे और इस दौरान वह प्रदेश को हजारों करोड़ की सौगात भी देंगे| बताया जाता है कि, पीएम मोदी हिमाचल (PM Modi In Himachal) में एम्स बिलासपुर सहित 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह कुल्लू में दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे|

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने किया हिमाचल दौरा

बतादें कि, पीएम मोदी के दौरे से पहले आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल का दौरा किया| इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी के दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए| इस दौरान जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे|

बीते 24 सितंबर को आ रहे थे हिमाचल, रद्द करना पड़ा था दौरा  

मालूम रहे कि, इससे पहले बीते 24 सितंबर को पीएम मोदी को हिमाचल आना था| पीएम मोदी यहां मंडी जिले में 'युवा विजय संकल्प रैली' (Yuva Vijay Sankalp Rally in Mandi) में शिरकत करने आ रहे थे| लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकाप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिली| जिसके बाद पीएम मोदी ने हिमाचल का यह दौरा रद्द कर दिया| हालांकि, पीएम मोदी ने फिर रैली को वर्चुअली संबोधित किया था|

पीएम मोदी ने जताया था अफसोस

पीएम मोदी ने हिमाचल की 'युवा विजय संकल्प रैली' में शामिल न हो पाने के लिए अफ़सोस जताते हुए कहा कि था मुझे रैली में सबके समक्ष शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। आने वाले दिनों में मैं जरूर आऊंगा और वहां के लोगों से मिलूंगा|