PM Modi Haryana-Punjab Visit: पहले हरियाणा के फरीदाबाद में 'अमृता अस्पताल' का करेंगे उद्घाटन, फिर पंजाब के मोहाली में 'कैंसर हॉस्पिटल' की देंगे सौगात
PM Modi Haryana-Punjab Visit
PM Modi Haryana-Punjab Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब और हरियाणा दो राज्यों के दौरे पर हैं| पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में अस्पतालों का उद्घाटन करने आ रहे हैं| पीएम मोदी सबसे पहले हरियाणा के फरीदाबाद जायेंगे और वहां 'सुपर-स्पेशलिटी अमृता अस्पताल' का उद्घाटन करेंगे| इस दौरान पीएम मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सरकार और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे|
अमृता अस्पताल की विशेषताएं
बतादें कि, इस अस्पताल का नाम मां अमृता आनंदमयी "अम्मा" के नाम पर रखा गया है| यह अस्पताल काफी बड़ा अस्पताल होगा| इस अस्पताल में 2400 बेड की सुविधा रखी गई है| इसके साथ ही यह अस्पताल अत्यधिक अत्याधुनिक इलाजी सुविधाओं से लैस होगा| पीएम मोदी ने इस अस्पताल के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि इस अस्पताल के जरिये हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी|
मोहाली में 'होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' का उद्घाटन
बतादें कि, चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में पीएम मोदी 'होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' का उद्घाटन करेंगे| पीएम मोदी मोहाली में करीब 2:15 बजे के आस-पास पहुंचेंगे| बतादें कि, इस मोहाली में कैंसर अस्पताल का निर्माण केंद्र सरकार ने ही करवाया है| जानकारी के अनुसार, जिसकी लगत लगभग 660 करोड़ रूपए आई है|
मोहाली 'होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर' की विशेषताएं
बताया जाता है कि, मोहाली का यह कैंसर हॉस्पिटल बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा| इस अस्पताल में 300-बेड की क्षमता होगी| इसके साथ ही सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी-कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो प्रत्यारोपण जैसे हर रोग का इलाज यहां उपलब्ध होगा| खास बात यह है कि यहां सभी प्रकार के कैंसर का इलाज किया जाएगा| पीएम मोदी ने कहा कि मोहाली में स्थित यह कैंसर अस्पताल अनेको लोगों की जिंदगी बचाने में कारगर होगा|