51 हजार युवाओं को PM मोदी ने दिए जॉइनिंग लेटर, लगा 8वां रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

51 हजार युवाओं को PM मोदी ने दिए जॉइनिंग लेटर, लगा 8वां रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिल चुकी है नौकरी

Rozgar Mela

Rozgar Mela

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वॉइंनिंग लेटर बांटे हैं. अपॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को दी गई हैं. रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं. यह रोजगार मेला सोमवार, 28 अगस्त 2023 को देश के 45 जगहों पर आयोजित की गई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्तों को यह अपॉइंटमेंट लेटर ऐसे समय में दिया जा रहा है, जब देश चंद्रयान 3 की सफलता की खुशियां मना रहे हैं. गर्व के इस पल में युवाओं के लिए यह दोहरी खुशी है. उन्होंने कहा कि आवेदन से लेकर चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. पीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में होने वाली प​रीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.  

किन ​विभागों में मिली नौकरियां 

गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइंनिंग लेटर दिया है. इसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई है.  

रोजगार मेला कब-कब हुआ आयोजित 

पहली बार 22 अक्टूबर 2022 को 75,000 से युवाओं को नियुक्ति पत्र रोजगार मेले के तहत दिया गया था. दूसरी बार 22 नवंबर 2022 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए थे. फिर 20 जनवरी 2023 को 71 हजार युवाओं, 13 अप्रैल 2023 को 71 हजार, 16 मई को 71 हजार, 13 जून को 70 हजार, 22 जुलाई को 70 हजार और अब 28 अगस्त को 51 हजार युवाओं को रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर ​बांटे गए. 

अबतक 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी 

गौरतलब है कि पीएमओ की ओर से 14 जून 2022 को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई थी कि अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी. ऐसे में अभी तक आठ रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है और कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. .

यह पढ़ें:

नौ साल में करीब 50 करोड़ जनधन खाते खुले, कुल जमा दो लाख करोड़ रुपये के पार

अगले हफ्ते होने जा रही है Reliance Industries की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग, JFSL को लेकर हो सकता है ऐलान

रक्षा बंधन 30 या 31 अगस्त- किस दिन बंद रहेंगे बैंक, दूर करें कन्फ्यूजन