PM Modi Chandigarh LIVE Update Three New Criminal Laws Implementation

चंडीगढ़ से प्रधानमंत्री मोदी LIVE; SSP से पुलिस एक्टिविटी की जानकारी ले रहे, क्राइम सीन पर एक्शन देखा, अमित शाह साथ मौजूद

PM Modi Chandigarh LIVE Update Three New Criminal Laws Implementation

PM Modi Chandigarh LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचे चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल-प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ दौरे पर हैं। वह चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में इन तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यता शामिल होने के लिए आए हैं।

फिलहाल, चंडीगढ़ पहुंचने पर पीएम मोदी ने सबसे पहले नए आपराधिक कानूनों के तहत चंडीगढ़ पुलिस की एक्टिविटी और तकनीकी सक्रियता की जानकारी ली है। घटनाओं को लेकर पुलिस किस तरह फौरी एक्शन लेती हैं और स्मार्ट पुलिसिंग करती है। यह बारीकी से जाना है।

चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने पीएम मोदी को सारी जानकारी दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्राइम सीन पर पुलिस एक्शन को देखा। इस दौरान पीएम मोदी के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। वहीं साथ में पंजाब गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और सलाहकार राजीव वर्मा और डीजीपी सुरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि, भारत में 1 जुलाई 2024 से 3 नए आपराधिक कानून लागू हो गए थे। नए आपराधिक क़ानूनों ने भारत में ब्रिटिश काल के क़ानूनों की जगह ली थी। इंडियन पीनल कोड-1860 (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड-1898 (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट-1872 (IEA) की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 ने ले ली थी।

नए काननों को न्याय आधारित बनाया गया है। यानि नए काननों में 'दंड' के साथ 'न्याय' पर ज्यादा ज़ोर दिया गया है। साथ ही इन क़ानूनों के तहत पीड़ितों के प्रति पुलिस की जवाबदेही और कानूनी कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिक्षित की गई है। इन क़ानूनों में पुलिस की ज़ोर-जबरदस्ती पर लगाम और पीड़ितों के अधिकारों पर काम किया गया है।

वहीं इन क़ानूनों से कोर्ट में मामलों की कार्यवाही एक तय समय तक पूरी करने पर ज़ोर दिया गया। वहीं ऐसे अपराधों को भी इन क़ानूनों में परिभाषित किया गया। जिनमें पहले कार्रवाई नहीं हो पाती थी। साथ ही महिलाओं-बच्चों से जुड़े अपराधों और गंभीर अपराधों को लेकर कार्रवाई और कड़ी की गई।

बता दें कि, देश में चंडीगढ़ ने सबसे पहले अपराध-न्याय व्यवस्था की कार्रवाई में तीन नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन किया था। चंडीगढ़ इन तीन नए आपराधिक कानूनों के 100% सफल और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर देश में सबसे अव्वल रहा। चंडीगढ़ ने अपराध-न्याय व्यवस्था की कार्रवाई में इन क़ानूनों का बेहतरीन अनुपालन किया।

यही वजह रही कि, पीएम मोदी ने नए क़ानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए चंडीगढ़ को चुना। पीएम मोदी इसके लिए चंडीगढ़ की प्रशंसा की है। मालूम रहे कि, इससे पहले चंडीगढ़ से ही इन कानूनों की शुरुआत की घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने सीसीईटी-26 में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी।

प्रधानमंत्री मोदी आज चंडीगढ़ में; शहर के इन रास्तों पर इतने समय तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, VVIP मूवमेंट के चलते आम आवाजाही बंद