PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बड़ी बैठक; पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये दूसरी बैठक, दुश्मनों के खिलाफ एक्शन का प्लान तैयार

PM Modi Called Again CCS Meeting Tomorrow After Pahalgam Terror Attack
PM Modi CCS Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव पैदा हो रखा है। भारत ने पूरी दुनिया के सामने साफ तौर से ये ऐलान कर दिया है कि, आतंकियों और उन्हें पालने वाले आकाओं को धरती के अंत तक नहीं छोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, आतंकियों और साजिश रचने वालों को वो सजा दी जाएगी, जो उनके लिए कल्पना से परे होगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अब एक्शन मोड में हैं और लगातार बैठकें कर खुद सुरक्षा तैयारियों की एक-एक डिटेल ले रहे हैं।
अब पीएम मोदी ने फिर से कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली में कल बुधवार सुबह 11 बजे यह बैठक रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक आयोजित होगी। गौर करने वाली बात ये है कि, पहलगाम हमले के बाद 8 दिनों के अंदर दूसरी बार CCS की बैठक होने जा रही है। इससे पहले 23 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए गए थे। जिसमें सबसे बड़ा फैसला पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोका जाना था। जिसे लेकर पाकिस्तान बिलबिला रहा है।
वहीं अब यह माना जा रहा है कि, पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। जहां एक्शन प्लान पर आखिरी चर्चा और उसपर मुहर लगाने के लिए ये बैठक बुलाई जा रही है। बता दें कि, यह बैठक तब होने जा रही है जब एक दिन पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाक़ात से पहले रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS अनिल चौहान से सारी जानकारी ली थी। इसके बाद पीएम मोदी को पहलगाम मामले में अपडेट दिया गया था। हालांकि, बैठक से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली कैबिनेट बैठक
वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होगी। पहलगाम हमले के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भारत सरकार के आगे के फैसलों पर चर्चा होगी। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर किस तरह आगे बढ़ना पर है, उस पर बात होगी। इसके अलावा और कई मुद्दे इस बैठक में रखे जाएंगे।
वहीं पीएम की अध्यक्षता में CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की अहम बैठक भी होने जा रही है। इस बैठक में PM मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, सर्वानंद सोनेवाल, राजमोहन नायडु समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।