मुझे 'मोदी जी' न कहा करिए, 'आदरणीय' भी नहीं; BJP संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने सांसदों को पशोपेश में डाल दिया
PM Modi BJP Parliamentary Meeting Today Election Result 2023
BJP Parliamentary Meeting: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत के बाद आज वीरवार को दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक हुई। संसदीय दल की यह बैठक तीन राज्यों में जीत को लेकर तो थी ही साथ ही इस बैठक में पीएम मोदी ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सांसदों को आगे की तैयारी और जीत का संकल्प भी दे दिया। वहीं आज की बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कुछ ऐसा भी कह दिया। जिसे सुनकर सांसद पशोपेश की स्थिति में आ गए।
मुझे 'मोदी जी' न कहा करिए- PM Modi
दरअसल, पीएम मोदी ने जब संसदीय दल की बैठक में एंट्री ली तो सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 'मोदी जी-मोदी जी' और 'मोदी जी का स्वागत है' के जमकर नारे लगने लगे और ये नारे काफी देर तक लगते रहे। इसके बाद पीएम मोदी का सम्मान किया गया। वहीं संसदीय दल को जब पीएम मोदी ने संबोधित करना शुरू किया तो सांसदों से कहा कि मुझे 'मोदी जी' या फिर आदरणीय और माननीय मोदी न कहा करिए। इस प्रकार के सम्बोधन से दूरी बढ़ती है। इसलिए इसके बजाय सीधे तौर पर मोदी ही कहिए। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं सिर्फ मोदी सुनता तो खुद को जनता के बीच पाता हूं। मोदी जी का सम्बोधन जनता से दूर ले जाता है।
तीन राज्यों की जीत टीम वर्क से
इस बीच पीएम मोदी ने तीन राज्यों की जीत के श्रेय को लेकर भी बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो जीत मिली है वह टीम वर्क से मिली है। कोई अकेला इस जीत के लिए जिम्मेदार नहीं कहा जा सकता है। इस जीत में सभी का प्रयास है और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है। यह जीत जन-जन तक पहुंच रहीं बीजेपी की योजनाओं की है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस टीम वर्क को आगे भी बनाकर रखना है। जब सब मिलकर काम करेंगे तो सफलता मिलती रहेगी। जीत का फॉर्मूला टीम वर्क ही है और यही फॉर्मूला बीजेपी सरकार को राज्यों में रिपीट कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, राज्यों में सबसे ज्यादा बीजेपी की सरकार रिपीट हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सराहना करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी बीजेपी सांसदों और मंत्रियों को 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने को कहा।