भगवा पोशाक में 'ध्यानमग्न' पीएम मोदी की पहली तस्वीरें; कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल पर 48 घंटे की साधना कर रहे, बिना अन्न के
PM Modi Begins Meditation Photos
PM Modi Meditation Photos: लोकसभा चुनाव-2024 का प्रचार-प्रसार 30 मई की शाम पूरी तरह से थम चुका है। जहां प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में 'ध्यानमग्न' हो गए हैं। पीएम मोदी यहां समुद्र के बीचोंबीच स्थित प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ध्यान साधना में लीन हैं। पीएम मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम यानि करीब-करीब 48 घंटे तक ध्यान में बैठेंगे। वहीं पीएम मोदी की ध्यान साधना के बीच उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुईं हैं।
भगवा पोशाक में 'ध्यानमग्न' पीएम मोदी
पीएम मोदी की ध्यान साधना की जो तस्वीरें सामने आईं हैं। उनमें वह योगियों की मुद्रा में दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने भगवा पोशाक पहन रखी है। वह ओंकार के सामने अपना ध्यान केंद्रित करके बैठे हैं। हाथ में माला है, जिससे वह जप कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्हें स्वामी विवेकानंद की मूर्ती के सामने भी जप-तप करते हुए भी देखा जा सकता है।
यह पहली बार है जब पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ठहरे हैं। स्वामी विवेकानंद स्मारक को उनके श्रद्धांजलि स्वरूप में बनाया गया है। बताया जाता है कि, इसी स्थान से स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक ध्यान कर विकसित भारत का दर्शन देखा था। यह भारत का दक्षिणतम छोर है। यहां भारत के पूर्वी और पश्चिमी समुद्र तटों का मिलन होता है. यहां हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर मिलते हैं।
मौन व्रत के साथ अन्न से भी व्रत
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी ने जबसे विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान शुरू किया है। इसके बाद से वह पूरी तरह से मौन व्रत हैं और अन्न भी नहीं ले रहे हैं।वह अब करीब 48 घंटे तक कुछ भी अन्न नहीं खाएंगे। वह इस दौरान केवल तरल आहार ग्रहण करेंगे। जानकारी के मुताबिक, वह ध्यान कक्ष से बाहर निकलने के बाद अपना मौन व्रत तोड़ेंगे और अन्न ग्रहण करेंगे।
विवेकानंद मेमोरियल के आसपास कड़ी सुरक्षा
कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल पर पीएम मोदी की ध्यान साधना के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पीएम मोदी के प्रवास के दौरान करीब तीन हजार सुरक्षा कर्मी आसपास तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी है।
PM मोदी के ध्यान से विपक्ष परेशान
PM मोदी के ध्यान से विपक्ष परेशान नजर आ रहा है। जबकि बीजेपी का कहना है कि ये पीएम मोदी की निजी यात्रा है। दरअसल, विपक्ष ने पीएम मोदी की ध्यान साधना की कवरेज करने पर रोक की मांग करते हुए चुनाव आयोग का रुख किया है। इसके अलावा बीजेपी और पीएम मोदी पर भी ऐक्शन की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि, नरेंद्र मोदी के इस आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव पर असर पड़ता है।
केदारनाथ गुफा में पीएम मोदी ने लगाया था ध्यान
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी इस तरह से ध्यान साधना पर निकले हैं। इससे पहले भी 2019 के आम चुनाव में आखिरी राउंड से पहले वह केदारनाथ गए थे। पीएम मोदी ने केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।