'मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया'; PM मोदी बोले- चाहता तो मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, केजरीवाल पर तगड़ा अटैक
PM Modi Attacks on AAP Arvind Kejriwal on Sheesh Mahal News
PM Modi Attacks on AAP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जहां इसी क्रम में पीएम मोदी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को फ्लैट भी दिए। पीएम ने आज 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए उन फ्लैटों की चाबियां झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निवासियों को दीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह बड़ा दांव और सियासी खेला माना जा रहा है।
'मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया'...
वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर बड़ा हमला भी बोला। इसी के साथ पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को नया नाम भी दे डाला। पीएम ने आम आदमी पार्टी को 'आपदा' बताया और बार-बार 'आपदा' कहकर हमला बोलते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि, आपदा वालों ने घोटाले पर घोटाले किए हैं। हर जगह इनका घोटाला है। पीएम ने केजरीवाल के 'शीशमहल' को लेकर भी हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा, ''देश भलीभांति यह जानता है कि, मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। मैं भी चाहता तो कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था। इसलिए बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं। उनका घर बनाने का सपना पूरा किया है।
मेरी तरफ से झुग्गी वालों से एक वादा करना
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि, वे जहां भी जायें और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को देखें तो उनसे मोदी बनकर मेरी तरफ से वादा करें, (क्योंकि मेरे लिए जनता ही मोदी है)। उनसे कहना है कि आज नहीं तो कल उनके लिए भी पक्का घर बनेगा और उन्हें वह पक्का घर मिलेगा भी। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, जो फ्लैट्स दिए गए हैं उनमें वो सब सुविधाएं हैं जो बेहतर जीवन जीने के लिए जरूरी हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि, अभी दिल्ली में करीब 3000 ऐसे ही और घरों का निर्माण कार्य कुछ ही समय में पूरा होने वाला है। आने वाले समय में हजारों नए घर दिल्ली के लोगों को मिलने वाले हैं। दिल्ली में कर्मचारियों के लिए भी नए आवास बनाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। इन शहरों में बहुत दूर-दूर से लोग बड़े सपने लेकर आते हैं और अपने सपनों को पूरा करने में जिंदगी खफा देते हैं। इसलिए हम गरीब या मिडिल क्लास के लोगों को शहरों में क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में लगे हैं। शहरों में गांव से आए नए लोगों को उचित किराये पर घर मिले। सरकार इसके लिए भी मदद कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजाना ग्रामीण के तहत जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घर बनाए जा रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजाना शहरी से भी अब शहरी गरीबों के लिए घर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में देशभर में लगभग 1 करोड़ शहरी गरीबों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाए जाएंगे।
आप ने शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक तरफ जहां केंद्र की बीजेपी सरकार शिक्षा व्यवस्था को विस्तार देने और उसे आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की राज्य सरकार का कोरा झूठा सबके सामने हैं। जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं उन्होंने स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालात ये हैं कि, केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसे दिए, उसके आधे पैसे भी दिल्ली की मौजूदा सरकार ने शिक्षा पर खर्च नहीं किए।
पीएम मोदी ने AAP को 'आपदा' बताया
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घेरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। AAP 'आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है। दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है और आज दिल्ली का हर नागरिक यह कह रहा है कि ''आपदा' को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे।''
पीएम ने कहा, "आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में केंद्र की जो योजनाएं चल रहीं हैं। वे योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने दी जा रहीं हैं। जैसे आयुष्मान योजना को ही ले लीजिये, इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है। लोगों को फ्री इलाज नहीं मिल पा रहा।
यमुना सफाई पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने यमुना का बुरा हाल कर दिया है। आज यमुना की स्थिति बेहद भयावह है. वो 10 साल बाद कह रहे हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलते। इनकी बेशर्मी देखो, इनमें लाज-शर्म का नामो-निशान नहीं। अरे वोट नहीं मिलेंगे तो क्या यमुना को बेहाल छोड़ देंगे। यमुना की सफाई नहीं होगी तो दिल्ली को पीने का पानी कैसे मिलेगा। इनकी करतूतों के चलते आज दिल्ली को गंदा पानी मिलता है, ये आपदा वाले अगर दिल्ली में रहे तो दिल्ली को और भी विकट स्थिति की ओर ले जाएंगे।
साल 2025 ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने का होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है। 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा उत्पादन हब बनाने का होगा। ये वर्ष युवाओं नए स्टार्टअप और उद्यमिता में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कृर्तिमानों का होगा। ये वर्ष ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने का होगा।
पीएम के हमले पर आतिशी का जवाब
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "बीजेपी के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है। बीजेपी बताए कि 10 साल से केंद्र में उनकी सरकार है, लाखों करोड़ का उनका बजट है। केंद्र सरकार एक काम बता दे जो उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए किया है, कोई काम नहीं किया। आज उनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। AAP ने 10 साल दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है।