PM Modi and Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing

PM मोदी और अमित शाह के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब, लोग बोल रहे- एलन मस्क ने एक्शन ले लिया, सोशल मीडिया पर मची खींचतान

PM Modi and Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing

PM Modi and Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing

PM Modi and Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर अब ब्लू टिक (वेरिफाइड निशान) नजर नहीं आ रहा है| दरअसल, दोनों अकाउंट्स पर ब्लू टिक का रंग अचानक फीका हो गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खींचतान शुरू हो गई है| सब अपनी-अपनी खींच रहे हैं|

कोई कह रहा है कि, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक्शन ले लिया है तो कोई कह रहा है नहीं ऐसा नहीं है| खैर, आपको बतादें कि ऐसा सिर्फ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ही ट्विटर अकाउंट पर नहीं हुआ है| बल्कि पीएमओ इंडिया सहित तमाम बड़ी सरकारी संस्थाओं और दिग्गज हस्तियों के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू टिक का रंग फीका हो गया है|

फीका यानि ब्लू टिक अब ग्रे टिक हुआ

दरअसल, ट्विटर की कमान एलन मास्क के हाथ आने के बाद कई बदलाव हो रहे हैं| नई पॉलिसी लागू की जा रही हैं| ऐसे में यह सब जो भी हुआ है| वह ट्विटर की नई पॉलिसी का हिस्सा है| ट्विटर ने ग्रे और गोल्डन टिक जारी किए हैं| जहां इसी के तहत ही पीएमओ इंडिया, PM मोदी और अमित शाह के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक की जगह अब ग्रे टिक नजर आ रहे हैं|

 PM Modi Twitter Accounts Blue Tick Missing
PM Modi Twitter Accounts Blue Tick Missing
Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing
Amit Shah Twitter Accounts Blue Tick Missing

बतादें कि, ट्विटर पर आप और भी वेरिफाइड सरकारी अकॉउंटस पर ग्रे टिक देख सकते हैं| इसके साथ ही अन्य कई अकॉउंटस (ब्रांड्स अकॉउंटस) पर आपको गोल्डन टिक देखने को मिल जाएंगे| हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है| इसलिए पूरी तरह से इसे लागू नहीं किया जा सका है| कई वेरिफाइड सरकारी अकॉउंटस पर अभी भी ब्लू टिक ही दिखाई दे रहा है।

ग्रे और गोल्डन टिक के साथ देखिए ये अकॉउंटस

Gray and Golden Tick On Twitter Accounts
Gray and Golden Tick On Twitter Accounts
Gray and Golden Tick On Twitter Accounts
Gray and Golden Tick On Twitter Accounts