PM Modi Uttarakhand Rally- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ..; उत्तराखंड में जनसभा को PM मोदी का संबोधन

मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ..; उत्तराखंड में PM मोदी का संबोधन, कांग्रेस पर हमला, कहा- 10 साल में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर

PM Modi Addresses Public Rally In Rudrapur Uttarakhand Lok Sabha Chunav

PM Modi Addresses Public Rally In Rudrapur Uttarakhand Lok Sabha Chunav

PM Modi Uttarakhand Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरा जोर लगाए हुए है। जहां इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास की तो बात की ही साथ ही विपक्ष पर हमला बोलने से भी नहीं चूके। बल्कि पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस को सीधेतौर पर जमकर घेरा।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति बीजेपी का प्रेम और अपनत्व जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते 10 सालों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ है। क्योंकि हम कहते हैं 'भ्रष्टाचार हटाओ'। लेकिन विपक्ष के लोग कहते हैं कि 'भ्रष्टाचारी को बचाओ'। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने तीसरे कार्यकाल की भी बात की। उन्होने कहा कि, हमारे तीसरे कार्यकाल को शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं और इस तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी।

कांग्रेस देश में आग लगाने की बात करती है

पीएम मोदी ने विपक्ष के तौर पर कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। मतलब 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती है। क्योंकी कांग्रेस, तुष्टिकरण के दल-दल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती।

कांग्रेस घुसपैठियों को बढ़ावा देती है

पीएम मोदी ने जनसभा के बीच CAA का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि,यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा CAA के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश के बंटवारे का तंज कसा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की पवित्र धरती हमसे छिन ​गई। दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा। अब जाकर बीजेपी सरकार ने करतारपुर राहदारी बनाकर, लोगों की जिंदगी आसान की है।

वहीं पीएम मोदी ने कच्चाथीवू द्वीप का भी मुद्दा उठाया। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस, जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हों, जो कच्चाथीवू को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है?

क्या ऐसे लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिये?

पीएम मोदी ने जनसभा से कहा कि, जो काम कांग्रेस के लोगों ने किया है। क्या देश को बांटने की बात करने वाले ऐसे लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिए? क्या आप ऐसे लोगों को सजा देंगे? इस बार उन्हें मैदान में मत रहने दो। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ..

पीएम मोदी ने कहा कि, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी लोगों के लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। हमारे 10 साल के कार्यकाल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। पीएम मोदी ने कहा अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है। मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है।