PM Kisan 15th Installment Released Date Latest Update Complete E-KYC Process
BREAKING

PM Kisan की 15वीं किस्त इस डेट को आ रही; मिल गई आधिकारिक जानकारी, जानिए कब 2000 रुपये भेजेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM Kisan 15th Installment Released Date Latest Update Complete E-KYC Process

PM Kisan 15th Installment Released Date Latest Update Complete E-KYC Process

PM Kisan 15th Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब 15वीं किस्त जारी होने वाली है। इस 15वीं किस्त के लिए देशभर के करोड़ों किसान बेसब्री से इंतजार में हैं। 15वीं किस्त जारी होते ही किसानों के खातों में 2000 रुपये आएंगे। आपको बता दें कि, पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की जा रहीहै। PM-Events की आधिकारिक वैबसाइट पर ये जानकारी दी गई है। बताया गया है कि, 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DBT के माध्यम से देश के करीब 8 करोड़ किसानों के खातों में 15वीं किस्त भेजेंगे। किस्त जारी करने के साथ पीएम मोदी का किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम भी होगा।

PM Kisan 15th Installment Released Date Latest Update Complete E-KYC Process
PM Kisan 15th Installment Released Date Latest Update Complete E-KYC Process

 

हाल ही में पीएम मोदी ने यह भी जानकारी दी थी कि, अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत कितनी रकम देश के किसानों के खातों में जा चुकी है। पीएम मोदी ने बताया था कि, कुल 14 किस्तों में अब तक 2.6 लाख करोड़ रु. सीधे किसानों के खातों में जमा किए गए हैं। इस योजना के 20,000 करोड़ रुपये अकेले मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में गए हैं।

  • किसानों को अब 6 हजार नहीं, मिलेंगे 8 हजार रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव-2024 से पहले मोदी सरकार पीएम किसान की राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अगर ऐसा हो जाता है कि देशभर के करोड़ों किसान इसका लाभ उठाएंगे और वह खुशी से झूम उठेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी।

  • छोटे किसानों के लिए बढ़ सकती है पीएम किसान की राशि

हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि पीएम किसान की राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए करने की योजना अभी केवल छोटे किसानों के लिए है। यानि वे लघु किसान जिनके पास जमीन कम है। मोदी सरकार ऐसे लघु किसानों के लिए साल में पीएम किसान के तहत 8000 रुपए जारी करने का निर्णय कर सकती है। पीएम किसान की राशि बढ़ने के फायदे से सीमांत किसान वंचित रहे सकते हैं। बहराल, ज्यादा कुछ नहीं जा सकता है। हो सकता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार सभी किसानों को ये बड़ा तोहफा दे दे।

ज्ञात रहे कि, 15वीं किस्त से पहले पीएम किसान की 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में अपने कार्यक्रम के दौरान देश के करीब 9 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की 14वीं किस्त भेजी थी। जबकि इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त फरवरी 2023 में जारी की गई थी। पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे पर रहते हुए 13वीं किस्त किसानों के खातों में डाली थी। पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खातों में 16 करोड़ से ज्यादा रूपए ट्रांसफर किए थे।

  • 15वीं किस्त आने से पहले कर लें ये काम, वरना खाली रह जाएंगे

दरअसल, केंद्र सरकार ने पारदर्शिता लाने और फ्रॉड को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जहां इस कड़ी में यह जरुरी है कि, किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करा रखी हो। वहीं किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। साथ ही किसान का बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

इसके अलावा किसान के भूमि रिकॉर्ड पर यह पूर्णता सुनिक्षित होना चाहिए कि उक्त किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है। किसानों की किस्त रुकने का एक कारण यह भी है कि उनका रिकॉर्ड केंद्र के डेटाबेस में अपडेट नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार अपने पास भी किसानों का रिकॉर्ड रख रही है. फिलहाल, पीएम किसान के ये नियम (PM Kisan Rules Changed) किसानों ने पूरे नहीं किये तो उन्हें पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी।

  • पीएम किसान की ई-केवाईसी कैसे करें?

चिंता न करें, ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana e-KYC) कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है। आपके इसमें ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। और यही नहीं एक भी पैसा दिए बगैर आप खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। दरअसल, अगर आपको इंटरनेट और कंप्यूटर/मोबाइल का ज्ञान नहीं है तो फिर आपको किसी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) जाना होगा। जहां जो भी आपकी ई-केवाईसी करेगा वो आपसे अपना चार्ज लेगा। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ई-केवाईसी कर लेते हैं तो फिर आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।

  • पीएम किसान की ई-केवाईसी कैसे करनी है?

आइये अब आपको ई-केवाईसी करने का तरीका समझा देते हैं। बतादें कि, आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल खोलना है और फिर आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपके सामने PM Kisan Yojana की पूरी प्रोफाइल खुल जाएगी। यहीं, दाऐं ओर आपको मोटे अक्षरों में लिखा मिलेगा e-KYC. आपको इस विकल्प पर क्लिक कर लेना है।

आप जैसे ही e-KYC पर क्लिक करेंगे तो आपसे यहां पर आधार नंबर भरने को कहा जाएगा। आप अपना आधार नंबर भर दीजिये। इसके बाद सर्च पर क्लिक कर दीजिये। बाद में यहां आपसे आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरने को कहा जाएगा। जिसे जब आप भरेंगे और गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके इस नंबर पर जो ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको यहां भर देना है और सब्मिट कर देना है। इसके बाद आपको दिख जाएगा कि आपका ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो गया है।

  • पीएम किसान की किस्त आई या नहीं, कैसे चेक करें?

पीएम किसान योजना (*PM Kisan Samman Nidhi Yojana*) से आने वालीं किस्तों या किस्तों के रुक जाने के कारणों को जानने के लिए आप संबंधित आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं और खुद ही सारी जानकारी ले सकते हैं। आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में Know Your Status विकल्‍प चुनें। फिर मांगा गया विवरण भरें। जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपको आपका 'डेटा प्राप्त हो जाएगा। अब स्‍टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

वहीं पीएम किसान योजना की लाभार्ती लिस्ट भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है। यानि पीएम किसान की तरफ से जिन किसानों को पैसे दिए जा रहे हैं। उनकी लिस्ट आप देख सकते हैं। अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको PM Kisan Beneficiary List विकल्‍प पर जाना होगा और यहां मांगा गया विवरण भरना होगा.

  • पीएम किसान की किस्त संबंधी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
  2. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
  3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
  5. पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
  6. ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
  • 2019 में लॉन्च हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना

मोदी सरकार ने देश के किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) लॉन्च की थी। 2019 में यह योजना लॉन्च की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपए भेजती है। ये 6 हजार साल में तीन बार तीन अलग-अलग किस्तों में आते हैं। यानि एक किस्त में किसानों को 2000 रूपए दिए जाते हैं। हालांकि, मोदी सरकार के इतने पैसों से किसानों का ज्यादा भला भले ही न हो पाता हो लेकिन उनकी कुछ जरूरते जरूर पूरी हो जाती हैं। किसानों को उनके खर्चों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) सहायता कर देती है। यही कारण है कि किसानों को मोदी सरकार की तरफ से इस वित्तीय सहायता का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है।