पीएम किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan की 14वीं किस्त आ रही; इस दिन किसानों को फिर मिलेंगे 2-2 हजार रुपए, मगर ये किसान रह जाएंगे वंचित, जानिए क्यों?
PM Kisan 14th Installment Beneficiary Status Updates | pm kisan samman nidhi yojana
PM Kisan 14th Installment Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब तक 2-2 हजार रुपए की 13 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं। वहीं अब किसान 14वीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी महीने जून में पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी की जानी है। पीएम मोदी किसी भी वक्त किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए भेज सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि, पीएम मोदी जून के आखिरी सप्ताह में 14वीं किस्त जारी करेंगे। हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फरवरी 2023 में पीएम किसान की 13वीं किस्त आई थी
आपको बतादें कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त फरवरी 2023 में जारी की गई थी। पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे पर रहते हुए 13वीं किस्त किसानों के खातों में डाली थी। पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खातों में 16 करोड़ से ज्यादा रूपए ट्रांसफर किए थे।
14वीं किस्त आने से पहले कर लें ये काम, वरना खाली रह जाएंगे
दरअसल, केंद्र सरकार ने पारदर्शिता लाने और फ्रॉड को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जहां इस कड़ी में यह जरुरी है कि, किसानों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करा रखी हो। वहीं किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। साथ ही किसान का बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके अलावा किसान के भूमि रिकॉर्ड पर यह पूर्णता सुनिक्षित होना चाहिए कि उक्त किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है। किसानों की किस्त रुकने का एक कारण यह भी है कि उनका रिकॉर्ड केंद्र के डेटाबेस में अपडेट नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार अपने पास भी किसानों का रिकॉर्ड रख रही है. फिलहाल, पीएम किसान के ये नियम (PM Kisan Rules Changed) किसानों ने पूरे नहीं किये तो उन्हें पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी।
पीएम किसान की ई-केवाईसी कैसे करें?
चिंता न करें, ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana KYC) कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है। आपके इसमें ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। और यही नहीं एक भी पैसा दिए बगैर आप खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। दरअसल, अगर आपको इंटरनेट और कंप्यूटर/मोबाइल का ज्ञान नहीं है तो फिर आपको किसी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) जाना होगा। जहां जो भी आपकी ई-केवाईसी करेगा वो आपसे अपना चार्ज लेगा। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ई-केवाईसी कर लेते हैं तो फिर आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।
समझ लीजिए कैसे करनी है?
आइये आपको ई-केवाईसी करने का तरीका समझा देते हैं। बतादें कि, आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल खोलना है और फिर आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपके सामने PM Kisan Yojana की पूरी प्रोफाइल खुल जाएगी।यहीं, दाऐं ओर आपको मोटे अक्षरों में लिखा मिलेगा 'फार्मर कार्नर'। इसी 'फार्मर कार्नर' के नीचे कई विकल्प आपको दिखेंगे। इसमें एक होगा ई-केवाईसी जो कि सबसे ऊपर पहला विकल्प होगा।
आप इसपे जब क्लिक करेंगे तब आपसे यहां पर आधार नंबर भरने को कहा जाएगा। आप अपना आधार नंबर भर दीजिये। इसके बाद सर्च पर क्लिक कर दीजिये। बाद में यहां आपसे आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरने को कहा जाएगा। जिसे जब आप भरेंगे और गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके इस नंबर पर जो ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको यहां भर देना है और सब्मिट कर देना है। बस आपको जब दिख जाए कि सफलतापूर्वक आपका ई-केवाईसी हो गया तो जान लीजिये कि आपका ई-केवाईसी हो गया।
पीएम किसान की किस्त आई या नहीं, कैसे चेक करें?
पीएम किसान योजना (*PM Kisan Samman Nidhi Yojana*) से आने वालीं किस्तों या किस्तों के रुक जाने के कारणों को जानने के लिए आप संबंधित आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं और खुद ही सारी जानकारी ले सकते हैं। आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में PM Kisan Beneficiary Status विकल्प चुनें। फिर मांगा गया विवरण भरें। जैसे- आधार संख्या या खाता संख्या या मोबाइल नंबर। जो भी मांगा गया हो। जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपको आपका 'डेटा प्राप्त हो जाएगा। अब स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
वहीं पीएम किसान योजना की लाभार्ती लिस्ट भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है। यानि पीएम किसान की तरफ से जिन किसानों को पैसे दिए जा रहे हैं। उनकी लिस्ट आप देख सकते हैं। अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको PM Kisan Beneficiary List विकल्प पर जाना होगा और यहां मांगा गया विवरण भरना होगा.
पीएम किसान की किस्त संबंधी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
- पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
- ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
2019 में लांच हुई थी पीएम किसान योजना
आपको बतादें कि, केंद्र सरकार देश के किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) चला रही है। 2019 में यह योजना लांच हुई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपए भेजती है। ये 6 हजार साल में तीन बार तीन अलग-अलग किस्तों में आते हैं। यानि एक किस्त में किसानों को 2000 रूपए दिए जाते हैं.
किसानों का इतने में क्या भला?
केंद्र सरकार के इतने पैसों से किसानों का ज्यादा भला भले ही न हो पाता हो लेकिन उनकी कुछ जरूरते जरूर पूरी हो जाती हैं। किसानों को उनके खर्चों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) सहायता कर देती है। यही कारण है कि किसानों को मोदी सरकार की तरफ से इस वित्तीय सहायता का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से भयानक तस्वीर; कोचिंग हब मुखर्जी नगर में आग लगी, बिल्डिंग पर तार से लटके स्टूडेंट्स, VIDEO देखिए