PM dedicates Bengaluru-Mysore Expressway to the nation

पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, जानिए पीएम के संबोधन की अहम् बातें

Bengaluru-Mysore Expressway

PM dedicates Bengaluru-Mysore Expressway to the nation

PM dedicates Bengaluru-Mysore Expressway to the nation:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मांड्या में एक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने पहुंचे। बता दें कि 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा के समय 3 घंटे से घटकर होगा लगभग 75 मिनट 

यह बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। युवा वर्ग देश की तरक्की देखकर गर्व महसूस कर रहा है। ये सभी प्रोजेक्ट विकास और समृद्धि के नए रास्ते खोलेंगे। 

खबरें और भी हैं.....दिल्ली: जापानी पर्यटक को परेशान करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बेंगलुरु और मैसूर, कर्नाटक के दो अहम शहर

बेंगलुरु और मैसूर, कर्नाटक के दो अहम शहर हैं। एक तकनीक के लिए जाना जाता है और दूसरा परंपरा के लिए जाना जाता है। ऐसे में इन दोनों शहरों का तकनीक के माध्यम से जुड़ना अहम है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने गरीब लोगों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों के पैसों को लूटा।

खबरें और भी हैं.....संसद की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू,लोकसभा और राज्यसभा में लंबित हैं 26 विधेयक


 

PM dedicates Bengaluru-Mysore Expressway to the nation