Plus Size Styling Tips: प्लस-साइज़ लड़कियों को फॉलो करने चाहिए ये स्टाइलिंग टिप्स, मिलेगा सबसे हटकर लुक
Plus Size Styling Tips: प्लस-साइज़ लड़कियों को फॉलो करने चाहिए ये स्टाइलिंग टिप्स, मिलेगा सबसे हटकर
नई दिल्ली। Plus Size Styling Tips: प्लस साइज फीगर वाली महिलाओं के लिए स्टाइलिंग(Styling) एक बड़ा टास्क होता है। क्या पहनें, कैसे पहनें, फुटवेयर्स से लेकर एक्सेसरीज़(Accessories) तक का चुनाव किस तरह करें, जिससे आपका लुक बन जाए एकदम खास, आइए जानते हैं।
- प्लस साइज हैं तो लेयरिंग का लें सहारा, जो बदल सकती है आपकी लुक। मैक्सी ड्रेस हो या हाई वेस्ट पैंट्स, किसी को भी लेयर किया जा सकता है। वैसे हाई वेस्ट पैंट्स के साथ बिकनी टॉप को भी टीमअप किया जा सकता है।
- अगर आपके बस्ट हैवी बस्ट हैं, तो डीप नेक टॉप चुनें। इससे नेकलाइन हैवी नजर नहीं आती। अगर बिकनी टॉप को स्लीवलेस श्रग के साथ लेयर कर रही हैं, तो फ्लैट फुटवेयर पहनना बेस्ट रहेगा और मैक्सी ड्रेस के साथ ओपन टो हील कैरी करें।
- प्लस साइज फीगर वाली महिलाओं पर साड़ी और एसिमिट्रीकल ड्रेस दोनों ही अच्छी लगती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ बेल्ट जरूर पहनें। जो लुक को परफेक्ट बनाएगा।
- इस तरह की ड्रेसेज के साथ हील कैरी करने के बजाय हाई बूट्स पहनें।
- शॉर्ट ड्रेस के साथ लंबे प्रिंटेड श्रग लेयर कर सकती हैं। फुटवेयर्स में हील या स्नीकर्स पहन सकती हैं। प्रिंटेड ड्रेस की लेयरिंग के लिए सॉलिड कलर का श्रग लें।
- स्लीवलेस ड्रेस के साथ फुल स्लीव श्रग पेयर करें। नेकलाइन डीप यू या वी चुनें, जो फेस और नेक को हाइलाइट करती है।
- पार्टी लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ड्रेसेज़ परफेक्ट ऑप्शन हैं। प्लस साइज में ऐसी नेकलाइन वाली ड्रेसेज से फेस हाइलाइट होता है।
- इंडियन पार्टी वेयर के लिए हाई वेस्ट लहंगा या डीप वी नेक ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। इससे अपर बॉडी का फैट आसानी से कवर हो जाएगा।
- साड़ी में कूल लुक पाना है तो बेल्टेड नेक टॉप पहनें, ड्रेपिंग थोड़ी लूज रखें। ब्लॉक हील्स या स्नीकर्स के साथ लुक कंप्लीट करें।