लाखों लेकर नहीं दिया प्लॉट, पुलिस ने दर्ज किया केस
लाखों लेकर नहीं दिया प्लॉट, पुलिस ने दर्ज किया केस
मोहाली। सिटी खरड़ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक कालोनाईजर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। महिला राजिंदर कौर निवासी गांव घराला, पायल जिला लुधियाना ने आर्थिक अपराधा शाखा मोहाली को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि 2012 में सदा राम एनक्लेव बडाला रोड़ खरड़ में कालोनाईजर जसविंदरपाल सिंह रियाड़ से एक प्लाट 14 लाख 50 हजार रूपये में खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री तय समय पर हो गई थी। रजिस्ट्री के बाद जब राजिंदर कौर इंतकाल दर्ज करवाने के लिए पटवारी के पास गई तो पता चला कि जसविंदरपाल सिंह रियाड़ के नाम कोई जगह नही थी। राजिंदर कौर ने इस मामले को लेकर जब जसविंदरपाल सिंह से बात की तो उसने कहा कि वह इस प्लाट के बदले उसे दूसरा प्लाट दे देगा लेकिन जसविंदरपाल सिंह रियाड़ ने न तो उसे कोई प्लाट दिया और न ही उसके रूपये वापस लौटाये। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद खरड़ सिटी ने जसविंदरपाल सिंह रियाड़ के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।