पंचकूला के छह सैक्टरों में प्लाटधारक नहीं देंगे एन्हासमेंट
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंचकूला के छह सैक्टरों में प्लाटधारक नहीं देंगे एन्हासमेंट

पंचकूला के छह सैक्टरों में प्लाटधारक नहीं देंगे एन्हासमेंट

पंचकूला के छह सैक्टरों में प्लाटधारक नहीं देंगे एन्हासमेंट

जजपा विधायक की मांग पर सीएम का ऐलान

चंडीगढ़, 15 मार्च। पंचकूला में घग्गर के साथ बसे छह सेक्टरों के प्लॉटधारकों पर इन्हांसमेंट का बोझ नहीं पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने एन्हासमेंट के नोटिस वापस लेने का ऐलान कर दिया है। सरकार इस बात की भी जांच करवाएगी कि अधिग्रहित की गई भूमि घग्गर नदी की है या फिर शामलात है। 
नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। उनके बार-बार कहने के बाद आखिर में सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस मुद्दे पर जवाब देना ही पड़ा। पंचकूला के सैक्टर-24 में एमएलए और एक्स एमएलए की सोसायटी भी है। इसी सोसायटी में रामकुमार गौतम का भी फ्लैट है। इन्हांसमेंट का यह मुद्दा वे पहले भी कई बार उठा चुके हैं। गौतम ने कहा कि घग्गर के साथ लगते सेक्टरों के लोगों को 20-20 लाख रुपये की इन्हांसमेंट के नोटिस दिए हुए हैं। गौतम ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों पर इन्हांसमेंट का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि इन्हांसमेंट से यहां रहने वाले लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। सीएम की ओर से सदन में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल जवाब दे रहे थे। गौतम ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया तो सीएम ने एन्हासमेंट से छूट का ऐलान किया।