मासिक शिवरात्रि पर भगवान शंकर को ऐसे करें प्रसन्न, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Saturday, 06 Apr, 2024
हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। कई साधक इस दिन शिव जी की पूजा-अर्चना और व्रत आदि करते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को महादेव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
चैत्र माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 07 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर होगा। वहीं, यह तिथि 08 अप्रैल प्रात: 03 बजकर 21 मिनट तक रहने वाली है। मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा रात्रि में करने का विधान है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 07 अप्रैल, रविवार के दिन रखा जाएगा। इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त - रात्रि 12 बजे से 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है।
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त उठें और महादेव और मां पार्वती के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान करक साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। अब और सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान शिव जी का कच्चा दूध, गंगाजल और जल से अभिषेक करें। इसके पश्चात शिव जी पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि के साथ-साथ काले तिल और चंदिन भी अर्पित करें।
इससे शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। अब घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। आरती करने के बाद भोग लगाएं और अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें। संध्याकाल में पुन: विधि-विधान से भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें और फलाहार कर अपना उपवास खोलें।
करें इन मंत्रों का जाप
ओम नम: शिवाय।
शंकराय नम:
ऊँ महादेवाय नम:।
ऊँ महेश्वराय नम:।
ऊँ श्री रुद्राय नम:।
ऊँ नील कंठाय नम:।
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
यह पढ़ें:
भगवान विष्णु को समर्पित है अंगकोर वाट मंदिर, देखें क्या है खास
देवी मां के मंदिर जहां दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना, देखें क्या है खास
चैत्र अमावस्या पर करें ये उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें क्या है खास