पौधे लगाना और उनको बचाकर पेड़ बनाना ही मानव का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए : डॉ उमेश शर्मा

पौधे लगाना और उनको बचाकर पेड़ बनाना ही मानव का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए : डॉ उमेश शर्मा

Moral Duty of Humans

Moral Duty of Humans

अभी भी समय हैं जागिये, दूसरों या सरकार के भरोसे मत रहिये : डॉ उमेश शर्मा 

आगरा। Moral Duty of Humans: आज़ ताजनगरी और उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी का प्रकोप बरस रहा है। इस भयंकर गर्मी से सिर्फ़ पशु पंछी ही नहीं इंसान भी परेशान हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पशु - पंछी और इंसान हीटस्ट्रोक का शिकार हो कर जान जा रही हैं। हम यदि एक छोटी-सी कोशिश करें, थोड़ी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर-ऑफ़िस के आस पास पेड़ पौधे लगाएं तो गर्मी के कारण होने वाली मौत में काफ़ी कमी आ सकती है। ये बात आगरा के सुप्रशिद्ध एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उमेश शर्मा व उनका परिवार भी ख़ूब समझता हैं। 

इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि इस बार की प्रचंड गर्मी ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। पता नहीं अभी पारा और कितना ऊपर जायेगा। आज हर शख़्स गर्मी से परेशान है, हर तरफ़ हाय हाय मची हुई है। आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है, लेकिन कब तक ऐसी कूलर का सहारा लेंगे, आज पूरे भारत में करोड़ पेड़ों की जरूरत है। यह कुछ ही समय में 40°C से 47°तक पहुंच जाता है। 56°C में इंसानों का जीवित रहना मुश्किल होगा और अभी गर्मी ने तो अपना तेवर दिखाना शुरू ही किया है। आप सभी देख रहे हैं कि 45 से 49 डिग्री को 56° होने में देर नहीं लगेगी। अभी से आगामी वर्षो में खरतनाक गर्मी का क्या सितम होगा? ये एक कुदरत की चेतावनी हैं अभी से सतर्क हो जाइये और पौधे लगाने की शुरु कर दीजिए क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे कम से कम 5 साल लग जाएगे। 

श्री शर्मा ने आगे कहा कि सब कुछ सरकार पर मत छोडिये। हालांकि हम सब जानते हैं कि टेम्परेचर को कम करने में पेड़-पौधों का अहम रोल है, मगर तमाम बातें जानते हैं पर मानते नहीं हैं और सब जानते हुये भी आंख बंद करके इत्मीनान से बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तो भीषण गर्मी कम पड़ रही है, आने वाले समय में ये ओर खतरनाक रूप से बढ़ेगी तब सब की आंखें खुलेंगीं। इस दिल दहला देने वाली इस भीषण गर्मी के बाद कम से कम अब तो ये समझ आया ही होगा कि पेड़ पौधे हमारे लिए कितना ज़रूरी हैं। इसलिए आज से संकल्पित होकर प्रण ले कि किसी भी शुभ अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उनका ख्याल रखें। यकीन मानिए यह आपका एक अच्छा अनुभव होगा। अभी भी वक़्त है। बारिश का मौसम शुरू वाला है, सभी महानुभावों से निवेदन हैं कि पौधे लगाना और उनको बचाकर पेड़ बनाना ही मानव का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। अभी भी समय हैं जागिये, दूसरों या सरकार के भरोसे मत रहिये। अपने आसपास पेड़ पौधे लगाए और अपनो और हमारी आने वाली पीढ़ी को बचाइये।