Plane crash in Colombia, 6 people killed

कोलंबिया में विमान दुर्घटना, 6 लोगों की हुई मौत

Plane crash in Colombia 6 people killed

Plane crash in Colombia, 6 people killed

बोगोटा, 20 जुलाई : कोलंबिया के केंद्रीय मेटा विभाग में बुधवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और कोलंबिया के डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी (डीसीपी) के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी कोलंबिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दी। उधर, डीसीपी के मुताबिक पीड़ितों की पहचान पूर्व सीनेटर एवं राजदूत नोहोरा तोवर और उनके पति एवं मेटा में पार्टी के समन्वयक गुइलेर्मो पेरेज़, डिमास बैरेरो, फेलिप कैरेनो, ऑस्कर रोड्रिग्ज, और पायलट हेलियोडोरो अल्वारेज़ रूप में हुयी है।

पहलवान सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत, हत्या के मामले में हुई थी जेल 

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया दुख
एजेंसी ने एक बयान में कहा, "सेसना टी210एन, (जो एक हवाई शटल के रूप में काम करता था) विल्लाविसेंशियो (मेटा की राजधानी) में हवाई अड्डे से सुबह 7:40 बजे पर उड़ान भरी और आखिरी बार सुबह 7:58 बजे पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क हुआ।" प्राधिकरण ने कहा कि उसने दुर्घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए सबूत इकट्ठा करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को नियुक्त किया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान ने विलाविसेंशियो से बोगोटा के लिए उड़ान भरी थी। सभी लोग एक पार्टी समारोह में जा रहे थे। इस घटना पर राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी दुख जताया है।